नई दिल्ली. दिवाली (Diwali 2021) के मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटिज लगातार अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट कर अपने फैंस को दिवाली की बधाई देते नजर आए. कइयों ने तो अपनी-अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की भी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) को अपने एक ट्वीट की वजह से इंटरनेट पर ट्रोल होना पड़ा.
दरअसल, 4 नवंबर की रात जब देशभर में दिवाली का माहौल था और बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैंस को दिवाली पर पोस्ट कर विश कर रहे थे, तभी हर्षवर्धन ने एक ऐसा ट्वीट कर डाला, जिससे यूजर्स नाराज हो गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. तो आइए, जानते हैं आखिर हर्षवर्धन ने ऐसा क्या ट्वीट कर दिया था, जिससे उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा.
दिवाली की रात हर्षवर्धन एक ट्वीट कर अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘लोग हर जगह पटाखे जला रहे हैं, जिससे मेरे पैट्स को परेशानी हो रही है. साथ ही यह वातावरण के लिए भी काफी नुकसानदायक है, मैं इन्हीं कारणों की वजह से सांस्कृतिक चीजों को नहीं मानता.’ हर्षवर्धन के इस ट्वीट के बाद लोग ट्विटर पर लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए.
हर्षवर्धन के ट्वीट के बाद ट्विटर पर यूजर्स अनिल कपूर की कई तस्वीरें शेयर करने लगे, जिसमें अनिल कपूर पटाखे जलाते नजर आ रहे हैं और यह सिलसिला अब तक जारी है. हर्षवर्धन को अब तक ट्रोल किया जा रहा है और उनके वजह से उनके पिता को भी ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. ट्विटर पर दोनों टॉप ट्रेंड भी कर रहे हैं.
अपने पिता अनिल कपूर को सोशल मीडिया पर ट्रोल होता देख, हर्षवर्धन ने अब अपने इस ट्वीट को अपने ट्विटर पेज से डिलीट कर दिया है. बता दें, आने वाले 9 तारीख (नवंबर) को हर्षवर्धन अपना 31वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. उन्होंने साल 2015 में आई फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, और अब कुल 5 फिल्मों में नजर भी आ चुके हैं, लेकिन वह अपनी फिल्मों ने कुछ खास असर दर्शकों पर छोड़ पाने में असफल साबित हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anil kapoor, Harshvardhan Kapoor