हेजल कीच ने सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए कहा- 'जल्द नहीं लौटूंगी', वायरल हुआ पोस्ट

युवराज सिंह के साथ हेजल कीच (फोटो साभारः Instagram @hazelkeechofficial)
हेजल कीच (Hazel Keech) ने अपने इस पोस्ट में लिखा है कि वह असली दुनिया में जा रही हैं और वो फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव तो होंगी, लेकिन बहुत जल्दी नहीं.
- News18Hindi
- Last Updated: March 4, 2021, 6:57 PM IST
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी अपने चाहने वालों दो दी हैं. उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा है कि वह असली दुनिया में जा रही हैं और वो फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव तो होंगी, लेकिन बहुत जल्दी नहीं. उन्होंने पोस्ट में यह भी लिखा है कि कभी कभार इस चीज की जरूरत पड़ जाती है, इसलिए वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. उन्होंने लिखा है, 'अगर आपके पास मेरा नंबर है, तो मुझे कॉल कीजिएगा, नहीं तो मैसेज कीजिएगा.'
हेजल कीच के द्वारा अचानक लिए गए इस निर्णय से उनके फैंस शॉक्ड हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट वायरल हो रहा है. बता दें, हेडल कीज एक एक्ट्रेस के साथ-साथ क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी भी हैं. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हेजल कीच की शादी को 4 साल पूरे हो गए हैं. ये जोड़ा 30 नवंबर 2016 को शादी के बंधन में बंध गया था.

हेजल और युवराज की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग है. एक शो के दौरान युवराज ने अपने सारे राज़ खोलें थे और बताया था कि कैसे कॉफी पर मिलने के लिए हेजल ने उन्हें साढ़े 3 साल तक इंतजार करवाया था. फिल्म 'बॉडीगार्ड (Bodyguard)' में सलमान खान (Salman Khan) की पत्नी का रोल करने के बाद घर-घर में हेजल कीच (Hazel Keech) को पहचान मिली. वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर हेजल के प्रेग्नेंट होने की खबर भी वायरल हो रही है.
हेजल कीच के द्वारा अचानक लिए गए इस निर्णय से उनके फैंस शॉक्ड हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट वायरल हो रहा है. बता दें, हेडल कीज एक एक्ट्रेस के साथ-साथ क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी भी हैं. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हेजल कीच की शादी को 4 साल पूरे हो गए हैं. ये जोड़ा 30 नवंबर 2016 को शादी के बंधन में बंध गया था.
