होम /न्यूज /मनोरंजन /43 साल में 10 मिनट की दूरी तय नहीं कर पाईं हेमा मालिनी, आज तक नहीं गईं ससुराल, वजह है 1 बड़ी शर्त

43 साल में 10 मिनट की दूरी तय नहीं कर पाईं हेमा मालिनी, आज तक नहीं गईं ससुराल, वजह है 1 बड़ी शर्त

धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से बिना तलाक लिए हेमा मालिनी से शादी की. (फोटो साभार: bombaybasanti/Instagram)

धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से बिना तलाक लिए हेमा मालिनी से शादी की. (फोटो साभार: bombaybasanti/Instagram)

Hema Malini-Dharmendra Unique Love Story: मनोरंजन की दुनिया में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी जाना पहचाना नाम है. इन दोनों क ...अधिक पढ़ें

मुंबई: ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी (Hema Malini) 74 साल की हो गई हैं लेकिन फिटनेस और चार्म में कोई कमी नहीं आई हैं. मशहूर डांसर, एक्ट्रेस और राजनेता हेमा ने जब पर्दे पर कदम रखा था तो अपनी खूबसूरती से सिर्फ दर्शकों को ही नहीं बल्कि हैंडसम एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को भी दीवाना बना दिया. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा और पिता थे लेकिन कहते हैं न कि इश्क पर जोर नहीं…कुछ ऐसा ही हाल रहा कि हेमा से शादी रचा ली, ये जोड़ी खूब सुर्खियों में रही. अब इस बात को 43 साल बीत गए हैं लेकिन हेमा मालिनी ने आज तक अपने ससुराल में कदम नहीं रखा है, चलिए आज बताते हैं इसकी वजह.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने जब प्रेम विवाह करने का फैसला किया तो दोनों की फैमिली इसके लिए राजी नहीं थी. हेमा मालिनी तो सिंगल थीं लेकिन धर्मेंद्र का भरा-पूरा परिवार था. धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी कम उम्र में घरवालों ने कर दी थी. ऐसा नहीं था कि धर्मेंद्र को अपनी पहली पत्नी प्रकाश से और बच्चों से प्यार नहीं था लेकिन जब बतौर एक्टर बॉलीवुड पर राज करने लगे और हेमा से प्यार हो गया . फिर तो हर हाल में हेमा को अपनी पत्नी बनाना चाहते थे.

hema malini-dharmendra

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी धर्मेंद्र-हेमा मालिनी. (फोटो साभार: bombaybasanti/Instagram)

प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से की शादी
दरअसल, 1970 में फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवां’ के सेट पर हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली बार मुलाकात हुई थी. यहीं से दोनों को एक दूसरे से लगाव हुआ था. हालांकि धर्मेंद्र की 1957 में प्रकाश कौर से शादी हो चुकी थी और इनके बच्चे भी थे. धर्मेंद्र, हेमा से शादी करना चाहते थे लेकिन प्रकाश ने साफ-साफ मना कर दिया कि वो तलाक नहीं देंगी. ऐसे में धर्मेंद्र ने धर्म परिवर्तन कर साल 1980 में निकाह किया.

धर्मेंद्र ने दोनों परिवार को अलग-अलग रखा
हेमा मालिनी, धर्मेंद्र की जीवन संगिनी बन गई लेकिन कभी ससुराल नहीं गईं, क्योंकि इस बारे में पहले ही तय हो गया था कि पहले परिवार से दूर ही रहेंगी. कहते हैं शादी के समय यही शर्त रखी गई, जिसका हेमा ने जीवन भर पालन किया. हेमा ने धर्मेंद्र को प्रकाश कौर उनके बच्चों से न दूर किया, न मिलने-जुलने से रोका. धर्मेंद्र भी अपनी दोनों परिवारों की जिम्मेदारी बखूबी निभाई.

Dharmendra, Dharmendra hema malini Love Story, Dharmendra Affair, Dharmendra Love life, Dharmendra age, Dharmendra Love Story, Dharmendra date of birth, Dharmendra wife, Dharmendra family, Dharmendra first wife, Dharmendra movies, Dharmendra children, Dharmendra Song, Dharmendra Prakash Kaur, Dharmendra Hemamalini, Sunny deol, Bobby Deol, dharmendra latest news, Dharmendra hema malini daughter, esha Deol, Prakash Kaur Dharmendra, Prakash Kaur and Hema Malini, Prakash Kaur and Hema Malini together, hema malini Love Story, hema malini affair, hema malini daughter

हेमा मालिनी ने शादीशुदा धर्मेंद्र से 1980 में शादी की थी. (फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)

ये भी पढ़िए-‘गरम-धरम’ जब विलेन ही नहीं चीते पर भी पड़े भारी, करने लगे 2-2 हाथ, धर्मेंद्र के बाजुओं में फंसा ऐसा कि…

हेमा मालिनी कभी ससुराल नहीं गईं
आपको जानकर हैरानी होगी कि मुंबई में हेमा मालिनी के घर और ससुराल में महज 10 मिनट की दूरी है लेकिन हेमा कभी गई नहीं. पति की तय की गई शर्त निभाते हुए हेमा ने अपने रिश्तों की मर्यादा को बनाए रखा. हेमा ने अपनी बायोग्राफी में एक्ट्रेस ने बताया है कि एक बार धर्मेंद्र की मां बिना किसी को बताए, उनसे मिलने आई थीं. अपनी सास से भी हेमा के रिश्ते अच्छे रहे. हालांकि धर्मेंद्र से शादी के बाद हेमा को घर तोड़ने वाली भी कहा गया लेकिन सच्चाई इससे दूर है. धर्मेंद्र की पहली पत्नी और बच्चे आज भी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. सनी देओल तो अक्सर अपने पिता के साथ वेकेशन पर जाते रहते हैं.

Tags: Dharmendra, Entertainment Special, Hema malini

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें