कपिल शर्मा का शो कलर्स चैनल पर बंद कर दिया गया है. इसकी वापसी कब होगी ये तो अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन इसके बंद होने से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. एक वेबसाइट पर छपी खबर की मानें तो इसकी असली वजह कपिल की फिल्म फिरंगी के डायरेक्टर राजीव ढींगरा हैं.
ऐसा नहीं है कि फिल्म से जुड़े किसी काम की वजह से शो बंद हुआ. दरअसल सुनील, अली और सुगंधा मिश्रा के शो छोड़ने के बाद गिरती टीआरपी को बचाने के लिए राजीव ढींगरा को शो का क्रिएटिव डायरेक्टर बनाया गया. लेकिन राजीव टीम को संभाल नहीं पाए.
खबर है कि राजीव शो की डेडलाइन समय पर पूरी नहीं कर पा रहे थे. वहीं टीम के सदस्य भी उन्हें कुछ खास पसंद नहीं कर रहे थे. वहीं कपिल चाह रहे थे कि राजीव ही शो डायरेक्ट करें. इसके चलते नतीजा ये हुआ कि कुछ संभल नहीं पाया और चीजें आउट ऑफ कंट्रोल हो गईं.
इससे पहले कहा जा रहा था कि कपिल की तबीयत के चलते शो को ब्रेक दिया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 05, 2017, 11:47 IST