किसान आंदोलन को लेकर दोनों पहले भी सोशल मीडिया पर उलझ चुके हैं.
मुंबई. किसान आंदोलन (Farmers Protest) जब से शुरू हुआ तभी से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सरकार का पक्ष लेते हुए किसानों के इस आंदोलन पर तंज कस रही हैं. इतना ही नहीं कंगना उन लोगों की भी लगातार क्लास लगा रही हैं, जो किसानों के पक्ष में अपनी बात रखते हुए केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं. बिग बॉस 13 फेम और पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) किसानों के समर्थन में लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. कंगना ने पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट पर किसानों को ‘आतंकवादी’ कहा तो पंजाबी सिंगर ने एक बार फिर से कंगना की क्लास लगा दी.
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘ये जो बार-बार पंजाबियों को आतंकवादी-आतंकवादी बोल रहे हैं. इसकी गूंज कहां तक जाएगी कभी सोचा है? पूरी दुनिया हमें एक नजर से देखेगी. हमारी नई पीढ़ी को क्या प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी, ये क्यों नहीं सोचते? अपने मतलब के लिए एक कम्युनिटी पर प्रश्न चिह्न लगा दो? क्यों?’
हिमांशी ने कंगना पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘इंडिया हमारा भी है और हमेशा खड़े रहे हैं, पर डिवाइड तो पहले आप लोगों ने स्टार्ट किया. चलो मान लो पूरे इंडिया में से एक स्टेट बिल को लेकर राजी नहीं है तो क्या हम ना बोलें?’
इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘बोलने की स्वतंत्रता हमें भी है… पर पता नहीं क्यों इंस्टा ट्विटर का उल्लंघन उन पर लागू नहीं होता. ये तो वहीं बात हो गई मां-बाप आपकी परेशानी को न सुने उल्टा रिश्तेदारों के सामने आपको और शर्मिदा कर दें.’
हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर भी एक बयान जारी किया है. उन्होंने लिखा, ‘मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि चलो बाहर के लोग ना दखल दें, लेकिन जब खुद के ही जाने-माने सेलेब्स इंडिया को डिवाइड कर रहे आतंकवादी बोलकर… तब क्यों नहीं दिखाई दिया? और हमें आतंकवादी बोलकर ये तो इंडियन सिक्योरिटी का भी मजाक बना रहे कि इतने आतंकवादी मौजूद कैसे हैं इंडिया में… वाह लॉजिक देखो इनके. चलो करे इंडिया को एक, हर एक कम्युनिटी को रिस्पेक्ट करो पहले.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himanshi Khurana, Kangana Ranaut
पवन सिंह को पर्दे पर देख जब बेहोश हो गईं मां, एक्टर की भी खराब हो गई थी हालत, वजह जान हो जाएंगे हैरान
10वीं में 2 बार फेल, सरकारी नौकरी का कॉल लेटर फाड़ा, क्रिकेट में चमके, धोनी जैसी है ऑलराउंडर की स्टोरी
2-3 पेन किलर लेकर ओपनर ने खेला वर्ल्ड कप मैच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था शतक, फिर टूर्नामेंट से बाहर