हिमेश रेशमिया
मुंबई. बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री का जानामाना नाम हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने अपने एक ताजा इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. लॉकडाउन में घर बैठे-बैठे हिमेश रेशमिया ने एक-दो नहीं बल्कि 300 नए गाने कंपोज कर दिए हैं. इतना ही नहीं, हिमेश ने अपने एक नए प्रोजेक्ट के बारे में भी हिंट दिया है, जो उनके हिसाब से इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की पूरी शक्ल बदलकर रख देगा.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशमिया ने कहा, 'मैंने एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट के लिए लगभग 700 गाने बनाए हैं और इनमें से 300 नए गाने मैंने लॉकडाउन के दौरान तैयार किए हैं. इस प्रोजेक्ट ने मुझे नई कंपोजिशन बनाने के लिए काफी प्रेरित किया.' जी हां, यानी अपने नए प्रोजेक्ट के जरिए हिमेश काफी कुछ नया ला रहे हैं, हालांकि इस प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने ज्यादा खुलासा नहीं किया.
अपने इस इंटरव्यू में हिमेश ने कहा, 'मैं बस इंतजार कर रहा हूं कि जल्द से जल्द मैं इस प्रोजेक्ट के बारे में घोषणा करूं क्योंकि यह पूरी तरह 'गेम चेंजर' साबित होगा. आज के समय में म्यूजिक की जिन मेलोडीज की जरूरत है वो आपको इसमें सुनने को मिलेगी.' हिमेश ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारतीय म्यूजिक भी दुनिया भर की तरह पूरी तरह स्वतंत्र हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Himesh Reshammiya, Lockdown, Music, Viral news
सबसे ज्यादा जीत MI के नाम, विनिंग प्रतिशत में CSK को पहला स्थान, जानें अब तक कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन
Samantha ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाया स्टनिंग अवतार, देखते ही कायल हुए लाखों फैंस, वायरल हो रहीं PICS
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट... जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट... जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ