होम /न्यूज /मनोरंजन /हिना खान का बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से हुआ ब्रेकअप! स्टेटस देख परेशान हुए फैन्स, फिर आया ट्विस्ट

हिना खान का बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से हुआ ब्रेकअप! स्टेटस देख परेशान हुए फैन्स, फिर आया ट्विस्ट

इन थॉट्स को देखकर फैन्स को उनके ब्रेकअप की चिंता सताने लगी.

इन थॉट्स को देखकर फैन्स को उनके ब्रेकअप की चिंता सताने लगी.

हिना खान इन दिनों रॉकी जैसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में हिना खान के एक स्टेट्स ने उनके फैन्स के मन में कन्फ् ...अधिक पढ़ें

मुंबई. टीवी अभिनेत्री हिना खान खासी फैन फॉलोइंग रखती हैं. हिना खान के फैन भी उनकी काफी फिक्र करते हैं. यही कारण है कि हिना के एक स्टेटस से फैन्स परेशान हो गए. हिना खान ने एक स्टेटस लगाया था. जिसमें उन्होंने लेट नाइट थॉट शेयर किए थे.

इन थॉट्स को देखकर फैन्स को उनके ब्रेकअप की चिंता सताने लगी. कई लोगों ने तो हिना के इंस्टाग्राम पर उनसे ब्रेकअप के बारे में सीधा सवाल कर दिया. हालांकि हिना ने बाद में अपने फैन्स को स्टेटस की सच्चाई भी बता दी है. साथ ही हिना ने कहा कि उनकी लव लाइफ बिल्कुल ठीक चल रही है. इस खबर के बाद ही फैन्स ने राहत की सांस ली है.

यह है पूरा मामला
दरअसल हिना खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लेट नाइट थॉट्स के साथ स्टेटस शेयर किया था. जिसमें हिना खान ने लिखा कि ‘धोखा ही इकलौता सच है जो हमेशा रहता है’. इस स्टेट्स के बाद लोगों ने अंदाया लगा लिया कि हिना खान का उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ ब्रेकअप हो गया है. फैन्स ने हिना के इस स्टेट्स पर भी सवाल पूछा शुरू कर दिए. इतना ही नहीं फैन्स के साथ हिना खान की दोस्त करिश्मा तन्ना ने भी उन्हें मैसेज कर उनके रिश्ते को लेकर हाल चाल पूछ डाला.

हिना खान ने दी सफाई
ब्रेकअप की अफवाहों के बीच हिना खान ने भी सफाई दी है. हिना खान ने Bollywood Bubble को दिए इंटरव्यू में ब्रेकअप की खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि मेरी लव लाइफ बिल्कुल ठीक चल रही है. हिना ने बताया कि जो उन्होंने स्टेटस लगाया था वो एक प्रमोशनल पोस्ट था.

जिससे उनकी जिंदगी का कोई लेना देना नहीं है. वे अपन बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ काफी खुश हैं. हिना खान के इंटरव्यू के बाद उनके फैन्स ने राहत की सांस ली. हिना ने बताया कि स्टेटस के बाद उन्हें काफी लोगों ने मैसेज किया था. जिन्होंने उनसे ब्रेकअप के बारे में भी सवाल पूछे हैं. इनके जवाब हिना खान ने दे दिए हैं. साथ ही फैन्स को भी इस बारे में जानकारी दे दी है.

Tags: Bollywood news, Hina Khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें