War ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है.
मुंबई. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'वॉर' (WAR) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर हंगामा मचा रखा है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देते नजर आ रहे हैं. एक्शन के मामले में इन दोनों एक्टर्स को बॉलीवुड में कोई सानी नहीं है और इसी लिए इन दोनों ही एक्टर्स के फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन टाइगर श्रॉफ के एक्शन और फिटनेस को मैच करना ऋतिक रोशन के लिए उतना आसान नहीं था. ये मुश्किल और भी इसलिए बढ़ गई क्योंकि ऋतिक ने अपनी फिल्म 'सुपर 30' (Super30) के लिए काफी वजन बढ़ाया था. लेकिन अब ऋतिक रोशन ने एक वीडियो (Fitness Video) के जरिए 'वॉर' के लिए फिर से शेप में आने का अपना पूरा सफर शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ऋतिक रोशन को हमने 'धूम 2' और 'बैंग बैंग' जैसी फिल्मों में सुपरफिट बॉडी के साथ देखा है. लेकिन 'सुपर 30' में अपने किरदार के लिए उन्हें अपने शरीर में काफी बदलाव करने पड़े थे. ऐसे में सुपर 30 के आनंद से 'वॉर' का कबीर बनने के लिए ऋतिक रोशन ने काफी मेहनत की है. ऋतिक ने अपना यह वीडियो इस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह अपने फैले शरीर से सुपरफिट बॉडी तक का सफर दिखा रहे हैं. वीडियो में ऋतिक कहते भी नजर आ रहे हैं कि उनका एक पैर जन्म से ही छोटा है और इसलिए उन्हें अक्सर स्लिप डिस्क जैसी समस्या होती रहती है. इन सारी परेशानियों के बावजूद ऋतिक ने कबीर के किरदार के लिए खुद को कैसे तैयार किया. आप भी देखिए वायरल होता यह वीडियो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood fitness, Hrithik Roshan, Tiger shoff, War