फिल्म 'सत्या' ढाई करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी.
नई दिल्ली: राम गोपाल वर्मा ने कभी नहीं सोचा था कि वे ‘सत्या’ जैसी क्लासिक कल्ट फिल्म बन देंगे, जिसने गैंगस्टर्स की अनजान दुनिया को दर्शकों के सामने लाकर रखा दिया था. फिल्म ‘सत्या’ से मनोज बाजपेयी के साथ 3 और एक्टर्स जेडी चक्रवर्ती, उर्मिला मातोंडकर और सौरभ शुक्ला की भी किस्मत बदल गई थी. ‘सत्या’ को अनुराग कश्यप और सौरभ शुक्ला ने मिलकर लिखा था. निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने एक बार बताया था कि उन्हें ‘सत्या’ फिल्म बनाने का आइडिया कैसे मिला था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राम गोपाल वर्मा ने एक बार फेसबुक पोस्ट में उस वक्त के बारे में बताया, जब उन्हें ‘सत्या’ फिल्म बनाने का आइडिया आया था. निर्देशक ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘एक दिन मैं प्रोड्यूसर के ऑफिस में बैठा हुआ था और उनके पास कॉल आया कि एक चर्चित व्युक्ति को किसी गैंग ने मार दिया है.’
राम गोपाल वर्मा ने उन पलों के बारे में सोचा जब गैंगस्टर से मशहूर शख्स का सामना हुआ होगा. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा था, ‘तभी मेरे दिमाग में एक बात अटक गई कि हम हमेशा इन गैंगस्टर के बारे में तब सुनते हैं, जब वे किसी को मारते हैं या फिर मरते हैं, लेकिन इस बीच वे क्या करते हैं? यह मेरे पहले विचार थे, जो बाद में फिल्म ‘सत्या’ के रूप में सामने आए.’
आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, राम गोपाल वर्मा जब प्रोड्यूसर झमू सुगंध के दफ्तर में थे, तब उन्हें गुलशन कुमार के हत्या के बारे में पता चला था. झमू सुंगध ने राम गोपाल वर्मा को बताया था कि गुलशन कुमार ने उन्हें सुबह 7.00 बजे कॉल किया था और बताया था कि वे सुबह 8 बजे एक सिंगर से मिलेंगे, फिर 8.30 पर एक दोस्त से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद वे मंदिर जाएंगे और फिर उनसे मुलाकात करेंगे.
ढाई करोड़ रुपये में बनी थी ‘सत्या’
राम गोपाल वर्मा ने सोचा कि अगर गुलशन कुमार सुबह 7 बजे उठे थे, तो कितने बजे उनकी हत्या हुई होगी? वे सोचने लगे कि गैंगस्टर ने हत्या से पहले और बाद में क्या किया होगा? इस सवाल ने राम गोपाल वर्मा को फिल्म ‘सत्या’ बनाने के लिए प्रेरित किया. 3 जुलाई 1998 को रिलीज हुई ‘सत्या’ ढाई करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
.
Tags: Manoj Bajpayee, Ram Gopal Varma
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस