सैफ ने करीना से 2012 में शादी की थी, जिसमें सारा भी शामिल हुई थीं.
मुंबई: करीना कपूर से शादी करने के पहले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी की थी. दोनों के बीच जब दूरियां आने लगी थीं तो सैफ और अमृता अलग हो गए थे. करीना के साथ सैफ के दो बेटे- तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान हैं. वहीं, सैफ और अमृता के दो बच्चे है, सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हैं. अमृता और सैफ दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर सीक्रेट लव मैरिज की थी. अपनी मर्जी से शादी करने के बावजूद एक समय ऐसा आया जब सैफ और अमृता के दिल में एक दूसरे के लिए प्यार कम हो गया. जब दोनों की शादी हुई थी, तब सैफ की उम्र 21 साल थी और अमृता उनसे करीब 13 साल बड़ी थीं.
अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी 1991 में हुई थी. शादी के कुछ सालों के बाद दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और करीब 13 साल बाद 2004 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया. तब से अमृता अकेली ही लेकिन सैफ अली खान ने करीना कपूर के रूप में अपना नया हमसफर चुन लिया. सैफ की दूसरी शादी के समय इब्राहिम अली की उम्र 2-3 साल थी जबकि सारा अली खान 9 साल की थीं.
अमृता ने दिखाई मेच्योरिटी
ऐसी कंडीशन में जहां लोग बेहद कमजोर पड़ जाते हैं वहां अमृता ने बहुत ज्यादा मेच्योरिटी दिखाई. उन्होंने सैफ अली खान की शादी में बेटी सारा अली खान को खुद तैयार करके भेजा था. जब सैफ की दूसरी शादी हुई उस समय सारा अली खान करीब 16-17 साल की थीं. कहा जाता है कि पिता की दूसरी शादी की बात खुद अमृता ने सारा अली खान को बताया था. उस समय सारा अली खान को इससे आश्चर्य नहीं हुआ था बल्कि उन्होंने मां से पूछा था कि वह शादी में क्या पहनेंगी.
सैफ की शादी की बात पता चलने पर अमृता ने डिजाइनर को किया कॉल
अमृता सिंह को जब सैफ अली खान की शादी की बात पता चली तो उन्होंने सबसे पहले डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला को कॉल किया था. इस बात की जानकारी खुद सारा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी. अमृता ने डिजानर्स को फोन करके कहा कि वह चाहती हैं कि सैफ अली खान की शादी में सारा अली खान सबसे ज्यादा सुंदर लगें. हुआ भी ऐसा ही था. शादी में सारा के लुक की जमकर चर्चा हुई थी. उन्होंने बेहद सुंदर अनारकली सूट पहना था.
सैफ अली खान की दूसरी शादी में सारा अली खान को भेजने का निर्णय लेने के लिए अमृता सिंह की भी जमकर तारीफ हुई थी. सारा अली खान ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पिता की दूसरी शादी में जाना शायद मेरे लिए इतना आसान नहीं होता लेकिन मां की वजह से ये सब संभव हो सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Saif ali khan, Sara Ali Khan