होम /न्यूज /मनोरंजन /‘बावर्ची’ के सेट पर अमिताभ बच्चन की बेइज्जती सह नहीं पाईं जया बच्चन, राजेश खन्ना को दे डाली थी बद्दुआ!

‘बावर्ची’ के सेट पर अमिताभ बच्चन की बेइज्जती सह नहीं पाईं जया बच्चन, राजेश खन्ना को दे डाली थी बद्दुआ!

ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'बावर्ची' के एक सीन में राजेश खन्ना. (फोटो साभार: Movies n Memories/Twitter )

ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'बावर्ची' के एक सीन में राजेश खन्ना. (फोटो साभार: Movies n Memories/Twitter )

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को एहसास हो गया था कि उनकी जगह लेने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आ चुके हैं. ऋषिकेश मुखर ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukerjee) हिंदी सिनेमा के दिग्गज के फिल्ममेकर रहे हैं. यूं तो उन्होंने ढेर सारी शानदार फिल्में बनाई हैं, लेकिन अब से 50 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘बावर्ची’ को आज भी याद किया जाता है. इसी फिल्म में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) लीड रोल में थे. ऋषिकेश मुखर्जी की बर्थ एनिवर्सरी बताते हैं फिल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जिसे 50 बरस बाद भी याद किया जाता है.

आज फिल्म ‘बावर्ची’ की नहीं बल्कि फिल्म की शूटिंग के समय हुए एक किस्से की बात करते हैं. राजेश खन्ना ने इस फिल्म में यादगार भूमिका निभाई थी. हर फिल्म में राजेश का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता था.  हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना जितने प्रसिद्ध होते जा रहे थे उतने ही अहंकारी भी होते जा रहे थे.

‘बावर्ची’ के सेट पर जया से मिलने अमिताभ आते थे
किस्सा सन 1972 का है, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का अफेयर शुरू हो गया था. फिल्म ‘बावर्ची’ के सेट पर जया से मिलने अक्सर अमिताभ मिलने जाते रहते थे. ये बात राजेश को पसंद नहीं आती थी. राजेश खन्ना की इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे थे और जया उनके अपोजिट थीं. मीडिया की खबरों की माने तो कहते हैं कि काका ने जलन की वजह से अमिताभ को मनहूस कह दिया था जो जया को पसंद नहीं आया और उन्होंने गुस्से में राजेश खन्ना से कहा कि ‘एक दिन जमाना देखेगा कि ये इंसान कितना बड़ा स्टार बनेगा और आपका स्टारडम लंबे समय नहीं रहेगा’.

जया की बद्दुआ सही साबित हो गई
जया  बच्चन के मुंह से निकली बात राजेश के सामने ही सही साबित हो गई. एक वक्त ऐसा आया कि राजेश को रिप्लेस कर अमिताभ बच्चन स्टार बन बैठे. ‘जंजीर’ फिल्म की सफलता ने अमिताभ को बुलंदियों पर पहुंचा दिया और राजेश का स्टारडम डगमगाने लगा.

ये भी पढ़िए-49 Years Of Bobby: ‘बॉबी’ में ऋषि कपूर नहीं बल्कि राजेश खन्ना को कास्ट करना चाहते थें राज कपूर, पढ़िए किस्सा

राजेश की मनमानी उन्हें ले डूबी
काका के नाम से मशहूर एक्टर की सफलता चरम पर थी तो धीरे-धीरे मनमानी भी करने लगे थे. एक्टर ने उस समय कई फिल्मों को ठुकरा दिया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. राजेश खन्ना की आदतों की वजह से मनमोहन देसाई, ऋषिकेश मुखर्जी और शक्ति सामंत जैसे कई बड़े फिल्म डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्मों में लेना छोड़ने लगे थे. इस तरह एक दिन ऐसा आया कि उनका स्टारडम छिन गया.

Tags: Amitabh bachchan, Hrishikesh Mukherjee, Jaya bachchan, Rajesh khanna

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें