ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी की साथ में तस्वीर खूब वायरल हो रही है. फोटो साभार-@iHrithik/Twitter
बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी फिटनेस और डांस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव ऋतिक फिल्म ‘फाइटर’ में पहली बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone ) के साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को टैग किया और कुछ ऐसा पूछ डाला, जिसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स ये जानने के लिए बेकरार हो गए कि आखिर माजरा क्या है?
दरअसल, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने तैयार होकर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह काफी कूल दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को टैग किया और लिखा- ‘हे कियारा आडवाणी, तुम्हें लगता है कि यह सही लग रहा है?’
ऋतिक के इस ट्वीट के बाद लोग ये कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों किसी नई फिल्म में साथ तो नहीं आने वाले. हालांकि माजरा फिल्म का नहीं बल्कि एड शूट का है. इसका खुलासा एक्टर के दूसरे ट्वीट से हुए.
ये एडवर्टाइजमेंट ई-कॉमर्स साइट Myntra का है. दरअसल, कंपनी ने इंडिया के फैशन आइकंस के रूप में ऋतिक रोशन, कियारा, साउछ स्टार विजय देवरकोंडा, सामंथा प्रभु और दुलकर सलमान को चुना है. इसी वजह से उन्होंने कियारा को अपने ट्वीट में टैग किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘फाइटर’ के अलावा वह ‘विक्रम वेधा’ के रीमेक और ‘कृष 4’ जैसे प्रॉजेक्ट्स का भी हिस्सा होंगे. वहीं, कियारा की फिल्म ‘शेरशाह’ जल्द रिलीज होने वाली है इसके अलावा ‘भूल भुलैया 2’, ‘जुग जुग जियो’ में नजर आने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hrithik Roshan, Kiara Advani
अब आपके घर में भी होगा OnePlus का प्रीमियम स्मार्ट TV, इतना डिस्काउंट देखकर खुद को रोक नहीं पाएंगे!
हैचबैक में डाल दीं एसयूवी वाली शक्तियां, टाटा ही कर सकती है ये कारनामा, कार खरीदने वालों की हो जाएगी मौज!
'लूलिया गर्ल' निधि झा का बदला लुक, शादी के 1 साल बाद कर रहीं कमबैक, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में रखा कदम