ऋतिक रोशन आज 48 साल (Hrithik Roshan Birthday) के हो गए हैं. बॉलीवुड के तमाम दिग्गज उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं (Happy Birthday Hrithik Roshan) दे रहे हैं. साथ ही अपने चहेते एक्टर को उनके फैंस भी सोशल मीडिया के माध्यम से बर्थडे विश कर रहे हैं, लेकिन सबसे खास बात यह है कि उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान (Sussane Khan) ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक कोलाज वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋतिक रोशन अपने दोनों बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं.
ऋतिक को बताया अच्छा पिता
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान (Hrithik Roshan Ex Wife) ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए अब तक का सबसे अच्छा पिता बताया है. सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे. आप एक अद्भुत पिता हैं. रे और रिज बहुत भाग्यशाली हैं कि आप उनके जैसे हैं. आपकी सभी के सपने और इच्छाएं आज पूरी हों और हमेशा बड़े को गले लगाएं! इस वीडियो में हैशटैग #BestDadEver के साथ ऋतिक और उनके बेटों ऋदान और ऋहान की कई तस्वीरें हैं. वीडियो में समुद्र तट के पास चिल करते हुए अपने बेटों के साथ नाचते हुए ऋतिक की तस्वीरें भी हैं. एक फोटों में ऋतिक और उनके बच्चों ने ‘लाइक फादर’ और ‘लाइक सन’ की टी-शर्ट पहन रखी है. इस वीडियो के नीचे ऋतिक के कई फैंस ने कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं.
View this post on Instagram
साल 2000 में हुई थी शादी
ऋतिक रोशन और सुजैन खान साल 2000 में शादी के बंधन में बंधे थे. उसी साल उनकी पहली फिल्म ‘कहो न प्यार है’ रिलीज हुई थीं. साल 2013 में दोनों ने अलग होने की घोषणा की थी और उसके अगले साल आधिकारिक तौर पर दोनों में तलाक हो गया था. कपल ने उस वक्त संयुक्त तौर पर बयान भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने बच्चों की जिम्मेदारी निभाने की बात कही थी.
तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त हैं ऋतिक-सुजैन
साल 2019 में बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में सुजैन खान ने तलाक के बारे में विस्तार से बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी शादी भले ही खत्म हो गई, लेकिन ऋतिक के साथ उनका रिश्ता, पवित्र रहा है और हम दोनों में ही एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वे हमेशा दोस्त बने रहेंगे.
कोरोना संक्रमण की वजह से जब देश में पहली बार लॉकडाउन लगा था, तब सुजैन खान अपने बच्चों का ख्याल रखने के लिए ऋतिक रोशन के घर आ गई थीं, जिसने भी यह बात सुनी थी पहले तो सभी हैरान रह गए थे, मगर बाद में सभी ने दोनों की तारीफ भी की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hrithik Roshan, Sussanne Khan
विहान समत संग पूल में मस्ती करते दिखीं सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, मिनटों में तस्वीरें हुई वायरल
Malavika Mohanan की एक्टिंग को शख्स ने बताया जीरो, कहा- 'लोग बस फोटोशूट देखने आते हैं', मिला मुंहतोड़ जवाब
बिहारी छोरे से हुआ ऐसा इश्क कि शादी रचाने फिलीपींस से गोपालगंज आ पहुंची विदेशी दुल्हनिया