मुंबई: बहुमुखी प्रतिभा के धनी एक्टर
राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन किया है. ‘कोई मिल गया’ (Koi Mil Gaya) , ‘करन-अर्जुन’ (Karan Arjun) ‘क्रिश’ (Krrish) जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले राकेश माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं, वो भी डांस स्किल के लिए. है न हैरतअंगेज बात, लेकिन यह सच है. ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. उनका अपने बेटे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ डांस करते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है. फैंस न सिर्फ राकेश के डांस की तारीफ कर रहे हैं बल्कि उन्हें बेस्ट डांसर भी बता रहे हैं.
ट्विटर पर
राकेश रोशन के मीम्स की बहार आ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने तो बाप-बेटे का डांस वीडियो शेयर कर राकेश रोशन को इंडिया का नंबर वन डांसर करार दिया. सवाल ये है कि आखिर राकेश रोशन जैसे सीनियर एक्टर अचानक ट्विटर पर ट्रेंड कैसे करने लगे. असल में ट्विटर पर पूरी दुनिया के लोग जुड़ और डिस्कस कर सकते हैं. कुछ ऐसी ही शुरुआत हुई जब एक यूजर ने राकेश रोशन को 1980 के दशक का बेस्ट डांसर बता दिया. इसके बाद तो ट्विटर पर मीम्स की बहार आ गई.
दरअसल एक ट्विटर यूजर तेलुगू सिनेमा पर डिस्कस करते हुए साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी को बेस्ट डांसर मानने से इनकार कर दिया. फैन ने बोला कि चिरंजीवी की तुलना में 1980-90 के दौर में राकेश रोशन बेहतर डांसर थे.
बस फिर क्या सोशल मीडिया पर राकेश रोशन को लेकर ट्वीट्स की बाढ़ सी आ गई. राकेश के पुराने डांस वीडियोज भी फैंस लगातार शेयर कर रहे हैं.
हालांकि, कुछ लोग इस बात इत्तेफाक नहीं रखते हैं. एक यूजर ने कहा माफ करें, राकेश रोशन बेस्ट डांसर ? क्या राकेश रोशन इस एपिक डांस स्टेप्स को कर सकते हैं ?
बहरहाल हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में एक्टिंग करने वाले राकेश रोशन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hrithik Roshan, Rakesh roshan
FIRST PUBLISHED : May 13, 2021, 17:28 IST