मुंबई: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ (Chandigarh Kare Aashiqui) में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की एक्टिंग देखकर हैरान रह गए हैं. ‘वॉर’ एक्टर ने आयुष्मान के साथ-साथ उनकी को-एक्टर वाणी कपूर और निर्देशक अभिषेक कपूर की सराहना की है. फिल्म में आयुष्मान ने एक बॉडी बिल्डर की भूमिका निभाई है, जबकि वाणी फिल्म में एक ट्रांस महिला के रोल में हैं. फिल्म को लेकर ज्यादातर क्रिटिक्स की राय पॉजिटिव है.
ऋतिक ने आयुष्मान को बताया असाधारण एक्टर
आयुष्मान को एक असाधारण एक्टर बताते हुए, ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप इंडियन सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं मेरे दोस्त!! मुझे इस तरह से प्रेरित हुए लंबा समय हो गया है. जब ऐसा होता है, तो मुझे अच्छा लगता है! मुझे इस तरह से प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. आप असाधारण हैं! बहुत-बहुत बधाई! बड़ी झप्पी.’
आयुष्मान ने ऋतिक रोशन को जवाब में लिखा, ‘भाई, आपको भी बड़ी सी झप्पी. यह वाकई में बहुत मायने रखता है! आपका शुक्रिया!’ वाणी के काम की तारीफ करते हुए ऋतिक ने ट्वीट किया, ‘मेरी प्यारी वाणी! आप ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के दिल और आत्मा थे. आप बहुत अच्छे हैं! आपके जैसा टैलेंट बहुत कम है. आप ब्रिलिएंट से कम नहीं हैं. इतना रियल और स्ट्रॉन्ग, फिर भी नाजुक. मैं फैन बन गया! तुम्हें प्यार. अब जाओ जश्न मनाओ!!’
अभिषेक कपूर को जश्न के लिए किया आमंत्रित
ऋतिक ने निर्देशक अभिषेक कपूर के लिए एक मैसेज लिखा है, जिसमें उन्हें जश्न मनाने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने लिखा है, ‘डियर गट्टू. मैंने ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में जो देखा, वह आपके दिल और अच्छाई के साथ एक कमर्शियल एंटरटेनमेंट का संगम था. मैं रोया और हंसा.’
वे आगे लिखते हैं, ‘एक फिल्म को और क्या करने की जरूरत है! बहुत बढ़िया दोस्त! आओ जश्न मनाएं!’ बता दें कि फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को औसत शुरुआत की, लेकिन शनिवार को अच्छा कलेक्शन किया. इसके दो दिन का कलेक्शन लगभग 8 करोड़ रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ayushmann Khurrana, Hrithik Roshan