'फिजा' फिल्म 8 सितंबर 2000 में रिलीज हुई थी..(फोटो साभार: Movies N Memories/Twitter)
मल्टी स्टार फिल्म ‘फिजा’ (Fiza) 8 सितंबर साल 2000 में रिलीज हुई थी. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor), जया बच्चन (Jaya Bachchan), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के अलावा ईशा कोप्पिकर और जॉनी लीवर के अभिनय से सजी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. ईशा ने इसी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. आतंकवाद की जद में आकर कैसे एक हंसता–खेलता परिवार बर्बाद हो जाता है, इस मार्मिक विषय पर प्रदीप गुहा ने फिल्म बनाई थी. इस फिल्म के सबसे हिट गाना था ‘महबूब मेरे’ में सुष्मिता को काफी पसंद किया गया,लेकिन इसके बोल सुन सुष्मिता ने गाना करने से इनकार कर दिया था.
जबरदस्त अंदाज में दिखीं थी सुष्मिता सेन
‘फिजा’ फिल्म में संगीत अनु मलिक ने दिया था. इस फिल्म का गाना ‘महबूब मेरे, महबूब मेरे’ जबरदस्त हिट हुआ था. सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया यह गाना जब सिल्वर स्क्रीन पर आया तो धमाल मचा दिया. मीडिया की खबरों के मुताबिक पहले इस गाने के बोल सुष्मिता को पसंद नहीं आ रहे थे तो उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया था. पहले इस गाने में एक लाइन थी ‘आ गर्मी ले मेरे सीने से’, इसे सुनने के बाद सुष्मिता ने कहा कि मैं ये नहीं कर पाऊंगी तो अनु ने लिरिक्स में बदलाव कर इसे ‘आ नर्मी ले मेरी आंखों से किया’. इसके बाद फिर जो सामने आया उसकी सफलता के बारे में सिनेप्रेमियों को बताने की जरूरत नहीं है. सुष्मिता सेन के इस गाने पर स्टेप्स काफी फेमस हुए थे. कोरियाग्राफी गणेश हेगड़े ने किया था और आवाज सुनिधि चौहान ने दी थी.
‘फिजा’ देख दर्शक भावुक हो उठे थे
हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप गुहा के निधन पर एक बार फिर दर्शकों को ‘फिजा’ की याद आई थी. आतंकियों के बहकावे में आने वाले नौजवानों की कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर दिखा कर प्रदीप ने दर्शकों को एक कड़वी सच्चाई से रुबरू करवाया था. खालिद मोहम्मद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों को खूब रुलाया भी था.
‘फिजा’ की कहानी
‘फिजा’ फिल्म में दिखाया गया है कि एक मासूम और पढ़ाकू लड़का (ऋतिक रोशन) कश्मीर के आतंकवादियों के बहकावे में आकर गुनाह में शामिल हो जाता है. इस फिल्म में करिश्मा कपूर ने ऋतिक की बहन का रोल प्ले किया था. एक दिन जब ऋतिक गायब हो जाता है तो घरवाले मान लेते हैं कि आतंकवादियों ने उसे मार दिया. लेकिन बहन करिश्मा नहीं मानती है और भाई को खोजने निकल पड़ती है. लेकिन जब भाई से सामना होता है तो वह एक आतंकी के रुप में सामने दिखता है. अपने भाई को समझाबुझा कर घर लौटने को कहती है लेकिन वह नहीं मानता है. कहानी आगे बढ़ती है और बहन अपने भाई को गोली मार देती है. इस फिल्म ने सिनेमाघर में बैठे दर्शकों को हिला कर रख दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anu Malik, Hrithik Roshan, Jaya bachchan, Karishma Kapoor, Sushmita sen