ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस सबा आजाद (Hrithik Roshan and Saba Azad) के बीच डेटिंग की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. जब दोनूं पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर हाथ में हाथ डाले घूमते हुए नजर आए थे, तभी से इस बात पर मुहर लग गई थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. यहां तक कि सबा ने रोशन परिवार के लिए लंच भी बनाया था, यानी एक्ट्रेस न केवल ऋतिक की लाइफ, बल्कि उनके परिवार के भी काफी करीब आ चुकी हैं. अब आज ऋतिक ने सबा की खूब तारीफ की है.
ऋतिक रोशन ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद की वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज (Rocket Boys)’ का पोस्टर शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने सबा की खूब तारीफ की. ऋतिक ने दो स्टोरीज शेयर की हैं, जिनमें से पहली स्टोरी में ‘द रॉकेट बॉयज’ का पोस्टर शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा, “रिपीट वॉच! इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. पूरी टीम ने क्या कमाल का काम किया है. यह जानकर गर्व होता है कि हम में से किसी एक ने इसे मेड इन इंडिया बनाया है.”
‘आप बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं’
दूसरी स्टोरी में उन्होंने ‘रॉकेट बॉयज’ के सभी एक्टर्स को टैग किया और उनके काम की तारीफ भी की. वहीं, सबा को टैग करते हुए ऋतिक ने लिखा, “आप उन बेहतरीन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्हें मैंने देखा है. मुझे आपसे प्रेरणा मिलती है.” आपको बता दें कि निखिल आडवाणी की तरफ से बनाई गई वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ को अभय पन्नू ने डायरेक्ट किया है. इसका प्रीमियर SonyLiv पर 4 फरवरी को हुआ था और यह वर्तमान में स्ट्रीमिंग कर रही है.
ऋतिक के पास हैं कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स
वहीं बात करें ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की तो एक्टर के पास इस समय कई अच्छे और रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं. वह बहुत जल्द ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान, राधिका आप्टे और रोहित सराफ भी होंगे. इस फिल्म में ऋतिक के पहले लुक को उनके जन्मदिन के मौके पर लॉन्च किया गया था. यह फिल्म इसी साल 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा ऋतिक के पास ‘फाइटर’ भी है, जिसमें वह दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे. इसी के साथ, वह मच अवेटेड फिल्म ‘कृष 4’ में भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hrithik Roshan