ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने ‘कोई मिल गया’ (Koi Mil Gaya) के को-स्टार मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने सोशल हैंडल एक नोट लिख कर दिवंगत एक्टर को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी है. आपको बता दें कि 68 साल के मिथिलेश चतुर्वेदी ने 4 अगस्त की सुबह निधन हो गया. उनके निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया.
मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की पुष्टि उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने की. आशीष चतुर्वेदी ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि 10 दिन पहले उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. एक्टर के निधन से परिवार और बॉलीवुड में शोक का माहौल है.
शोक में डूब ऋतिक रोशन
मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ऋतिक रोशन ने ट्वीट किया है. दिवंगत एक्टर को याद करते ऋतिक ने लिखा, ”एक दिग्गज एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी सर के परिवार के प्रति संवेदनाएं. जिनके साथ मुझ कई बार काम करने का मौका मिला. आप बहुत याद आएंगे. आरआईपी.”
इन दिगग्जों के साथ किया था काम
मिथिलेश चतुर्वेदी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर ऋतिक रोशन, सनी देओल जैसे बड़े सितारों संग स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. वह ‘कोई मिल गया’, ‘मोहल्ला अस्सी’, ‘कृष’ , ‘गदर एक प्रेम कथा’, ‘सत्या’, ‘बंटी और बबली’, ‘ताल’, ‘रेडी’, ‘अशोक’ और ‘फिजा’ जैसी कई अन्य फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं.
एक्टर को आखिरी बार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में देखा गया था. उनकी डेब्यू फिल्म साल 1997 में आई ‘भाई भाई’ थी. फिल्मों के अलावा वह 2020 में वह वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, मिथिलेश चतुर्वेदी ‘Banchhada’ नाम की एक फिल्म पर काम कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Hrithik Roshan