ट्विटर पर ऋतिक रोशन ने मुंबई पुलिस के ट्वीट पर रिएक्शन दिया है.
मुंबई- दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने हाहाकार मचा रखा है. अगले 21 दिनों के भारत पूरी तरह से लॉकडॉउन है. पीएम मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को एक बार फिर से भारतवासियों को इस वायरस से सचेत रहने के लिए घर पर ही रहने की अपील की. बॉलीवुड (Bollywood) सितारे भी अपने प्रशंसकों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने में लगे हुए हैं. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी हाल ही में एक वीडियो शेयर कर अपने फैन्स से अगाह किया है.
बॉलीवुड के बाकी एक्टर्स की तरह ऋतिक रोशन ने अपने फैन्स के लिए एक संदेश वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस (Coronavirus) से सचेत रहने के लिए अगाह किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपील की है कि खुद को सुरक्षित रखने के लिए घर में ही रहें.
ऋतिक रोशन ने अपने फैन्स से अपील की है कि सभी विशेष रूप से अपनी सेफ्टी का ध्यान रखें. उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा कि वे अपना ध्यान रखें और हर एक घंटे पर अपना हाथ धोते रहें. अपने आप को साफ रखने की सख्त जरूरत है. यही वो समय है जब आपको पार्टियों में शामिल नहीं होना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना है.
Help stop the spread. There are simple steps to be followed . ये हम सबकी ज़िम्मेदारी है। #COVIDー19 #StayHomeIndia pic.twitter.com/v0jZth8xF1
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 24, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Corona Virus, Hrithik Roshan