होम /न्यूज /मनोरंजन /महाभारत में द्रौपदी बनेंगी दीपिका पादुकोण, अब ऋतिक रोशन को मिला ये अहम किरदार

महाभारत में द्रौपदी बनेंगी दीपिका पादुकोण, अब ऋतिक रोशन को मिला ये अहम किरदार

दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की तीन कड़‍ियों में आने वाली महाभारत (Mahabharata) पर आधारित फिल्‍म में दीपिका (D ...अधिक पढ़ें

    हाल ही में खबरें आई थीं कि बड़े स्‍क्रीन पर 'मस्‍तानी' और रानी पद्मिनी का किरदार निभा चुकीं एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अब जल्‍द ही द्रौपदी  (Draupadi) बनी हुई नजर आने वाली हैं. निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की तीन कड़‍ियों में आने वाली महाभारत (Mahabharata) पर आधारित फिल्‍म में दीपिका ये किरदार निभाएंगी. अब खबर है कि इस फिल्‍म में ऋतिक रोशन भी नजर आ सकते हैं. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इस फिल्‍म में कृष्‍ण (Krishna) के किरदार में नजर आ सकते हैं.

    डेक्‍कन क्रॉनिकल ने एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट दी है कि प्रोड्यूसर मधु मेनटेना, ऋतिक रोशन के नजदीकी दोस्‍त हैं इसलिए वह उन्‍हें इस किरदार में देखना चाहते हैं. ये किरदार किसी भी एक्‍टर के लिए काफी अच्‍छा होगा. ऐसे में कोशिश की जा रही है कि ऋतिक को इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनाया जाए.



    अक्‍टूबर में ये घोषणा सामने आई थी क‍ि दीपिका, महाभारत पर बनने जा रही इस फिल्‍म का न केवल हिस्‍सा होंगी बल्कि इस फिल्‍म को प्रोड्यूज भी करेंगी. यानी 'छपाक' और '83' के बाद ये दीपिका पादुकोण की तीसरी फिल्‍म होगी जिसे वह प्रोड्यूज करेंगी. दीपिका ने अपने इंटरव्‍यू में कहा था कि वह इस फिल्‍म में द्रौपदी का किरदार निभाकर काफी खुश हैं. महाभारत की इस कहानी को द्रौपदी के नजएि से दिखाने की कोशिश होगी.

    यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की शादी पर निर्देशक अश्विनी अय्यर का खुलासा, कहा-शादी की जगह बुक हो गई है

    Tags: Chhapaak, Deepika padukone, Hrithik Roshan, Mahabharata

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें