हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा 'डबल एक्सएल' में नजर आएंगी.
नई दिल्ली: हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने खुलासा किया कि लंदन में ‘डबल एक्सएल’ (Double XL) की पूरी कास्ट के साथ क्वारंटीन के दौरान उन्हें सोनाक्षी सिन्हा का फोन खोने का सबसे ज्यादा डर था. हुमा ने पूरी घटना को साझा करते हुए और अपने डर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब हम फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे, तब भी महामारी चल रही थी. हमें प्रोटोकॉल के अनुसार, लंदन में 14 दिनों के लिए एक साथ रहना पड़ा.’
वे आगे कहती हैं, ‘हम इसके लिए एक-साथ आइसोलेट हुए थे. पहले 1-2 दिन हम सम्मान करते थे और एक-दूसरे के साथ ठीक थे. हम तीन (सोनाक्षी, हुमा और जहीर) पहले से ही अच्छे दोस्त थे और मनत (राघवेंद्र) नया था, लेकिन चूंकि हम 14 दिनों से सब कुछ एक-साथ कर रहे थे तो एक अच्छा बॉन्ड बन गया था.’
हुमा सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल, मनत राघवेंद्र और निर्देशक सतराम रमानी के साथ अपनी फिल्म ‘डबल एक्सएल’ का प्रचार करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ पर आ रही हैं, जो हुमा और सोनाक्षी द्वारा निभाई गए रोल के बारे में है.
हुमा ने याद किया कि कैसे चारों अलग-अलग गेम खेलते थे, सीरीज देखते थे और वीडियो रिकॉर्ड करते थे और तस्वीरें क्लिक करते थे. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की अभिनेत्री ने एक बार सोनाक्षी से कहा था कि अगर उन्होंने अपना फोन खो दिया, तो उन्हें फोन में मौजूद सारा डेटा खोने की वजह से ज्यादा चिंता होगी. ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Huma Qureshi, Sonakshi sinha