हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) आने वाली फिल्म ‘तरला’ (Tarla) में शेफ की भूमिका निभाने वाली हैं. वह भारत की पहली होम शेफ तरला दलाल के रोल में दर्शकों पर छाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन डायेक्टर पीयूष गुप्ता करेंगे और रॉनी स्क्रूवाला, अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी इसे प्रोड्यूस करेंगे. हुमा कुरैशी पर्दे पर तरला दलाल की भूमिका को प्ले करने के लिए बेहद बेताब हैं. फिल्म से हुमा का लुक भी सामने आ गया है. जिसे देखकर फैंस एक्साइडेट हो गए हैं.
हुमा कुरैशी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘तरला’ की घोषणा की हैं. उन्होंने फिल्म से अपने लुक को रिवील करते हुए लिखा है -”तरला के तड़के से आता है मन में एक ही सवाल. कब मिलेगा मौका, अनुभव उनके स्वाद के कमाल का. मिलिये तरला दलाल से और जानिए उनकी मसालादार कहानी”. पोस्टर में हुमा कुरैशी एकदम तरला दलाल लग रही हैं.
View this post on Instagram
फिल्म को लेकर एक्साइडेट हैं हुमा कुरैशी
फिल्म को लेकर हुमा कुरैशी ने बताया, ‘तरला दलाल मुझे मेरे बचपन की याद दिलाती है. मेरी मां के पास रसोई में अपनी किताब की एक कॉपी थी और वह अक्सर मेरे स्कूल के टिफ़िन के लिए अपनी रेसेपीज आज़माती थीं. मुझे वह समय भी याद है जब मैंने मां को तरला की घर की बनी आम की आइसक्रीम बनाने में मदद की थी. इस भूमिका ने मुझे मेरी बचपन की उन प्यारी यादों को लौटा दिया है और मैं रॉनी, अश्विनी और नितेश की बहुत आभारी हूं कि इस इंस्पायरिंग कैरेक्टर को निभाने के लिए मुझ पर विश्वास किया.”
जानिए कौन है तरला दलाल
आपको बता दें कि तरला दलाल एक इंडियन फ़ूड राइटर, शेफ, कुकबुक ऑथर होने के साथ कुकिंग शोज की होस्ट भी रह चुकी हैं. वह पहली भारतीय थीं जिन्हें 2007 में पाक कौशल श्रेणी में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. ऐसे में यह पहली बार है जब बॉलीवुड एक शेफ की जीवन कहानी को पर्दे पर लाने जा रहा है.
दिवंगत शेफ तरला दलाल अपने स्वादिष्ट खानों के लिए लोकप्रिय थी, वह किसी भी कुक के लिए एक प्रेरणा थी, इतना ही नहीं उनके खाना पकाने के निर्देश अभी भी हर पाकशाला के फ़ूड डेयरी में मौजूद हैं. उनके देसी नुस्खे आज भी हर भारतीय घर में चर्चा का विषय है क्योंकि उन्होंने भारत में शाकाहारी भोजन में क्रांति ला दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood news, Huma Qureshi
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा
30 Years Of Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ऐसे ही नहीं बने 'बॉलीवुड के बादशाह', दर्ज हैं ये रिकॉर्ड