मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के एक पान-मसाला ब्रांड के विज्ञापन से जुड़ने के बाद तंबाकू को लेकर शुरू हुई कॉन्ट्रोवर्सी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस विज्ञापन (Akshay Kuamr Paan Masala Ad) में अक्षय कुमार के साथ शाहरुख खान और अजय देवगन भी हैं, जिस पर बवाल होने के बाद अक्षय कुमार ने बाद में इस विज्ञापन से अपने हाथ पीछे खींच लिए. अक्षय कुमार ने फैंस की नाराजगी देखने के बाद इस विज्ञापन से अपने हाथ पीछे खींच लिए. अक्षय कुमार के एड से पीछे हटने के बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इसे व्यक्तिगत मामला बताया है.
अक्षय कुमार के फैसले पर अजय देवगन के बयान को लेकर अब पश्चिम बंगाल के आईएएस अफसर अवनीश शरण का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. अवनीश शरण ने ट्विटर पर प्रतिष्ठित हावड़ा ब्रिज के पिलर्स की फोटो शेयर की है, जो की गुटखा के पीक से सने हुए हैं. फोटो शेयर करते हुए अवनीश शरण ने अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख खान को भी इसमें टैग किया है.
अपने ट्वीट में अवनीश शरण ने लिखा- ‘देखिए ‘गुटका प्रेमियों’ की सुविधा के लिए ‘कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट’ ने कितना बढ़िया उपाय किया है. अब गुटका थूकने वालों को कोई ‘अपराध बोध’ का सामना नहीं करना होगा. साथ ही पुल की रक्षा भी ‘गुटके की हानिकारक केमिकल’ से की जा सकेगी.’ इस ट्वीट में अवनीश शरण ने अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को भी टैग किया है.
इसके पहले किए एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था- ‘कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने कहा है कि गुटखा के पीक के चलते मशहूर 70 साल पुराने ब्रिज की हालत खराब हो रही है. यानी एक तरह से गुटखा खाने वाले लोग हावड़ा ब्रिज पर हमला कर रहे हैं.’ इस ट्वीट में भी अविनाश शरण ने अजय देवगन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को टैग किया था.
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में गुटखा लंबे समय से बैन है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार, पश्चिम बंगाल में गुटखा और पान मसाला जैसे उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है. जिसके बाद भी लोग ना सिर्फ इन उत्पादों का सेवन कर रहे हैं, बल्की चलते-फिरते कहीं भी थूकने से भी नहीं कतराते, जिससे गुटखा खाने वालों की सेहत के साथ ही शहर की सुंदरता खराब होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajay Devgn, Akshay kumar, Shah rukh khan