श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बड़े बेटे, इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं. पलक और इब्राहिम को एक साथ मुंबई में एक रेस्तरां के बाहर कार में साथ स्पॉट किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मच गया और चर्चाएं शुरू हो गई कि आखिर दोनों के बीच में चल क्या रहा है. नेटिजन्स सोच रहे हैं कि क्या दोनों डेटिंग कर रहे हैं? लेकिन एक वीडियो वायरल होने से सब बिगड़ गया, खबरें हैं कि पलक तिवारी की एक हरकत इब्राहिम अली खान को बिलकुल पसंद नहीं आई, जिसके बाद वह शर्मिदागी महसूस कर रहे हैं.
इब्राहिम को पसंद नहीं आई पलक की हरकत
दरअसल, पलक तिवारी (Palak Tiwari) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को जब गाड़ी में एक साथ स्पॉट किया गया था तब पलक पैपराजी के सामने मुंह छुपाते नजर आईं, जबकि इब्राहिम मुस्कुरा रहे थे. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पलक की इस हरकत से इब्राहिम काफी नाराज हैं, उन्हें पलक की ये हरकत बचकानी लगी, जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदगी हुई.
दोनों ने बना ली दूरी!
कहा तो ये भी जा रहा है कि वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों के बीच में कोई बात नहीं हो रही है, रिपोर्ट में सूत्र ने दावा किया कि ये कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी कि सबकुछ खत्म हो गया है क्योंकि वे सिर्फ दोस्त हैं लेकिन निश्चित रूप से एक-दूसरे को पसंद करते हैं, लेकिन अभी के लिए, उन्होंने दूरी बना ली है.
View this post on Instagram
‘बिजली बिजली’ से रातोंरात स्टार बनीं पलक तिवारी
आपको बता दें कि हार्डी संधू के संगीत वीडियो ‘बिजली बिजली’ में दिखाई देने के बाद पलक तिवारी रातोंरात स्टार बन गईं. पलक अपनी पहली फिल्म ‘रोजी’ की रिलीज का इंतजार कर रही है, जिसे एक हॉरर-थ्रिलर बताया जा रहा है. ये फिल्म गुरुग्राम में एक बीपीओ कंपनी में कर्मचारी रोजी नाम की एक महिला के अचानक लापता होने की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है.
इब्राहिम अली खान वर्कफ्रंट
वहीं, इब्राहिम फिलहाल करण जौहर को उनकी आगामी निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में असिस्ट कर रहे हैं. इब्राहिम सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ibrahim Ali Khan, Palak Tiwari