अवंतिका मलिक भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. (pc: instagram@avantikamalik18)
मुंबई. शादी की खबरों के बीच वैलेंटाइंस वीक (Valentine’s Week) में इन दिनों लव अफेयर की खबरें भी आ रही हैं. हाल ही आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे इमरान खान (Imran Khan) का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे साउथ एक्ट्रेस लेखा वॉशिंगटन (Lekha Washington) के साथ नजर आ रहे थे. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं. वहीं, इमरान से तलाक लेने के बाद अवंतिका मलिक (Avantika Malik) भी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं.
अवंतिका मलिक और इमरान खान को कभी बॉलीवुड का खूबसूरत कपल कहा जाता था. दोनों ने 8 साल तक डेटिंग के बाद साल 2011 में शादी की थी. लेकिन शादी के बाद दोनों की इक्वेशन बिगड़ने लगी और एक वक्त आया जब दोनों ने अलग होने का फैसला किया. बेटी इमारा के जन्म के बाद साल 2020 में यह कपल अलग हो गया.
रणबीर कपूर को किया डेट
अवंतिका का जन्म 18 जुलाई 1987 को हुआ था. अवंतिका ने मॉडलिंग से कॅरियर की शुरुआत की थी. वे ‘आई हेट लव स्टोरीज’ के जरिए फिल्मी दुनिया में नजर आई थीं. फिल्मों में उन्हें इतनी सफलता नहीं मिली. इसके अलावा वे टीवी शो ‘जस्ट मोहब्बत’ में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्मी दुनिया में शुरुआती दिनों में वे रणबीर कपूर के करीब आई थीं. दोनों की डेटिंग की खबरें भी काफी उड़ी थीं.
साहिब से हुई खास दोस्ती
इमरान से तलाक के बाद अवंतिका ने खुद को बेटी की परवरिश और अन्य वर्क कमिटमेंट में बिजी कर लिया. इसके अलावा खबर है कि अवंतिका की जिंदगी में नए दोस्त साहिब सिंह लांबा की एंट्री हो गई है. अवंतिका ने बीत दिनों इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की थी, इसमें वे साहिब के साथ नजर आ रही हैं. खबरों की मानें तो अवंतिका को साहिब के रूप में एक बेहतर दोस्त मिल गया है. फिलहाल वे अपने इस रिश्ते को कोई नाम नहीं देना चाहती हैं.
गौरतलब है कि लेखा वॉशिंगटन साउथ एक्ट्रेस हैं. वे अपने पहले पति से अलग रहती हैं. इमरान के साथ उनकी बॉन्डिंग इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Imran khan, Ranbir kapoor