होम /न्यूज /मनोरंजन /India Lockdown में नवादा की बेटी ने भी सुनाई है कोरोनाकाल की दर्दनाक कहानी, क्या आपने देखा?

India Lockdown में नवादा की बेटी ने भी सुनाई है कोरोनाकाल की दर्दनाक कहानी, क्या आपने देखा?

नवादा की रहने वाली आयशा ने मशहूर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की नई वेब सीरीज India Lockdown में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.

नवादा की रहने वाली आयशा ने मशहूर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की नई वेब सीरीज India Lockdown में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.

Ayesha Supriya in India Lockdown: मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतकर सुर्खियों में आने वाली मॉडल-एक्ट्रेस आयशा सुप्रिय ...अधिक पढ़ें

नवादा. मॉडल-एक्ट्रेस आयशा सुप्रिया ऐमन अब बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं. फैशन, पेज 3, चांदनी बार, कॉर्पोरेट जैसी फिल्मों के निर्माता मधुर भंडारकर की नई वेब सीरीज इंडिया लॉकडाउन (India Lockdown) में उन्हें अहम रोल मिला है. मूलतः नवादा के गोला रोड निवासी कृष्णा प्रसाद और आशा देवी की छोटी बेटी हैं. आयशा इससे पहले भी कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुकी हैं. लॉकडाउन इंडिया दो दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी फाइव पर प्रदर्शित होगी. इस फ़िल्म में वो मुंबई के कमाठीपुरा इलाके की सेक्स वर्कर की भूमिका निभाएंगी.

आयशा एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुकी हैं. उसके बाद ही उन्होंने फैशन की दुनिया मे कदम रखा. आयशा का मानना है कि अपने देश का प्रतिनिधित्व वो अपने नाम से करना चाहती थी इसलिए मिस इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया. उन्होंने टोक्यो में मिस इंटरनेशनल 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था.  इंडिया लॉकडाउन जी फाइव ओटीटी प्लेटफार्म पर आ रही है. इंडिया लॉकडाउन में बेहद ही गंभीर किरदार में है. इस फ़िल्म में उन्होंने मुंबई के कमाठीपुरा की सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई है.

सच्ची घटनाओं पर आधारित है पटकथा
कोरोना काल के कठिन दौर पर बनी फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. अमित जोशी और अर्चना शाह द्वारा लिखित इंडिया लॉकडाउन फिल्म चार समानांतर कहानियों पर आधारित है. फिल्म में चार मुख्य किरदारों की अलग-अलग कहानी है जिसके जरिए भारत में कोरोना महामारी के दौरान लगे पहले लॉकडाउन की कहानी को दर्शाया गया है. इसी में से एक ट्रैक में एक्ट्रेस आयशा सेक्स वर्कर का रोल प्ले कर रही हैं. कहानी में महामारी के दौरान सेक्स वर्करों की दुर्दशा पर फोकस किया गया है. इंडिया लॉकडाउन कोविड-19 की पहली लहर के समय पर आधारित है. देशभर में लॉकडाउन लगाने के बाद कई लोग बेरोजगार हो गए थे. प्रवासी श्रमिकों को अपने मूल स्थान पर वापस लौटना पड़ा था. फिल्म में कई दर्दनाक अनुभवों को बयां किया गया है.

Tags: Bihar News, Nawada news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें