शास्त्रीय संगीतकार पद्म विभूषण से सम्मानित उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का मुंबई में निधन

भारतीय शास्त्रीय संगीतकार और पद्म विभूषण से सम्मानित उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का मुंबई में निधन. (Photo- @mangeshkarlata)
भारतीय शास्त्रीय संगीतकार और पद्म विभूषण से सम्मानित उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान (Ustad Ghulam Mustafa Khan) का मुंबई में निधन हो गया. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), एआर रहमान और विशाल डडलानी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 17, 2021, 6:45 PM IST
मुंबई. भारतीय शास्त्रीय संगीतकार और पद्म विभूषण से सम्मानित उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान (Ustad Ghulam Mustafa Khan) का मुंबई में निधन हो गया. महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), एआर रहमान और विशाल डडलानी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
रामपुर-सहसवान घराने से संबंधित उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें भारत सरकार ने पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुआ था. उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान संगीतकारों के परिवार से ताल्लुक रखते थे. रविवार को लता मंगेशकर ने ट्विटर पर उनके निधन की खबर शेयर की.
संगीतकार और गायक एआर रहमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'सभी का सबसे प्यारा शिक्षक. गफ़ूर-उर-रहीम आपको अगली दुनिया में एक विशेष स्थान दे. भारत सरकार ने उन्हें 1991 में पद्म श्री, 2006 में पद्म भूषण और 2018 में पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया था.
रामपुर-सहसवान घराने से संबंधित उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें भारत सरकार ने पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुआ था. उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान संगीतकारों के परिवार से ताल्लुक रखते थे. रविवार को लता मंगेशकर ने ट्विटर पर उनके निधन की खबर शेयर की.
Indian classical musician and Padma Vibhushan awardee Ustad Ghulam Mustafa Khan passes away in Mumbai.
— ANI (@ANI) January 17, 2021
ट्विटर पर उनकी एक इमेज शेयर करते हुए लता मंगेशकर ने लिखा, 'मुझे अभी अभी ये दुखद खबर मिली है कि महान शाष्त्रीय संगीत गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहेब इस दुनिया में नहीं रहे. यह सुनके मुझे बहुत दुख हुआ. वो गायक तो अच्छे थे ही, पर इंसान भी बहुत अच्छे थे.'Mujhe abhi abhi ye dukhad khabar mili hai ki mahan shastriya gayak Ustad Ghulam Mustafa Khan Saheb is duniya mein nahi rahe. Ye sunke mujhe bahut dukh hua. Wo gayak to acche the hee par insaaan bhi bahut acche the. pic.twitter.com/l6NImKQ4J9
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) January 17, 2021
मंगेशकर ने एक और ट्वीट में लिखा है कि, 'मेरी भांजी ने भी खान साहब से संगीता है, मैंने भी उनसे थोड़ा संगीत सीखा है. उनके जाने से संगीत की बहुत हानि हुई. मैं उनको विनम्र श्राद्धांजलि अर्पित करती हूं.'Meri bhanji ne bhi Khan sahab se sangeet sikha hai, maine bhi unse thoda sangeet sikha tha. Unke jaane se sangeet ki bahut haani hui hai. Main unko vinamra shraddhanjali arpan karti hun.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) January 17, 2021
The sweetest teacher of all ..May the Ghafoor-ur-Rahim give you a special place in the next world 🌹🌺🌻🌼🌷#UstadGhulamMustafa 🇮🇳 https://t.co/dx9Lhc2cXB
— A.R.Rahman (@arrahman) January 17, 2021
संगीतकार और गायक एआर रहमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'सभी का सबसे प्यारा शिक्षक. गफ़ूर-उर-रहीम आपको अगली दुनिया में एक विशेष स्थान दे. भारत सरकार ने उन्हें 1991 में पद्म श्री, 2006 में पद्म भूषण और 2018 में पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया था.