होम /न्यूज /मनोरंजन /डैड के साथ फिल्म देखते समय अचानक आ गया 'इंटीमेट' सीन, तापसी पन्नू ने शेयर किया किस्सा

डैड के साथ फिल्म देखते समय अचानक आ गया 'इंटीमेट' सीन, तापसी पन्नू ने शेयर किया किस्सा

फिल्म 'हसीन दिलरुबा' शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. (File Photo)

फिल्म 'हसीन दिलरुबा' शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. (File Photo)

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने कहा कि बड़े होने के बाद घर में तब अजीब सी बेचैनी होती थी जब परिवार के साथ फिल्म देखते सम ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) की नई फिल्म, 'हसीन दिलरुबा', हिंदी पल्प थ्रिलर को श्रद्धांजलि देती है. तीनों से एक नए इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वे कभी 'हॉट' फिल्में देखते हुए पकड़े गए हैं.

    विक्रांत मैसी ने स्वीकार किया कि वे अपने कजिन के साथ कुछ ऐसा देख रही थीं, जो उन्हें नहीं देखना चाहिए था, उसी दौरान उनकी मौसी आ गईं. हर्षवर्धन राणे ने एक बी-ग्रेड फिल्म देखे जाने को याद किया, जहां आपको केवल एक-दो सीन देखने के लिए बोरिंग फिल्म को पूरा देखना पड़ा था. इस बीच तापसी पन्नू ने कहा कि बड़े होने के बाद घर में तब अजीब सी बेचैनी होती थी जब परिवार के साथ फिल्म देखते समय कोई 'इंटीमेट सीन' दिखाई देता था.

    तापसी ने एक इंटरव्यू में आरजे सिद्धार्थ कन्नन को बताया कि, 'डैड ज्यादातर अंग्रेजी एक्शन फिल्में देखते थे.' 'हमारे पास सिर्फ एक टीवी था, इसलिए अगर डैड देखना शुरू कर देते, तो हमारे पास वही फिल्म देखने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता था. हम फिल्मों को देखने के लिए बाहर नहीं जाते थे. फिल्मों में लव मेकिंग या इंटीमेट सीन का होना सामान्य है, लेकिन यह तब बहुत अजीब हो जाता है जब आपकी टीनएज बेटी आपके बगल में बैठकर फिल्म देख रही हो. हम दोनों वहीं बैठे हैं और ऐसा होता है जैसे हम सभी को पसीना आने लगा है, और हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि किसे क्या करना चाहिए. उन्होंने बताया कि उनके लिए इस अजीबोगरीब तरीके से ध्यान हटाने का 'बहुत स्पष्ट' तरीका था कि अचानक पानी लेने चले जाना, या चैनल बदल देना. ऐसा मेरे साथ हुआ है, लेकिन ऐसा नहीं जैसे किसी ने पकड़ा हो...'

    विनील मैथ्यू निर्देशित और कनिका ढिल्लों लिखित फिल्म 'हसीन दिलरुबा' शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. 'कार्गो', 'डॉली किट्टी' और 'वो चमकते सितारे' और 'गिन्नी वेड्स सनी' के बाद यह विक्रांत का यह लगातार चौथा नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट है. तापसी के पास 'लूप लपेटा', 'दोबारा', 'रश्मि रॉकेट' और 'शाबाश मिठू' जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.

    Tags: Harshvardhan Rane, Taapsee Pannu, Vikrant Massey

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें