धनश्री ने अनुष्का शर्मा के साथ शेयर की फोटो (Photo Credit- @dhanashree9/Instagram)
मुंबई. इन दिनों आईपीएल (IPL 2020) का सीजन चल रहा है. यहां मैच के दौरान बॉलीवुड (Bollywood) का ग्लैमर भी अक्सर देखने को मिल जाता है. बीते मैच में जहां एक तरफ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की खूबसूरत तस्वीरें जबरदस्त चर्चा में रही थीं. वहीं दूसरी तरफ अब प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेहद प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है. इस फोटो में अनुष्का शर्मा का क्यूट बेबी बंप भी नजर आ रहा है. अनुष्का की ये फोटो यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर (Fiance) धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपने सोशल एकाउंट पर शेयर की है.
दरअसल, आज दोपहर RCB और RR के बीच जबरदस्त मैच था और इस दौरान अनुष्का शर्मा और धनश्री वर्मा अपने-अपने पार्टनर्स को चियर करने पहुंची. वहीं दोनों की मुलाकात हुई तो धनश्री ने अनुष्का शर्मा के साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की. इस फोटो में अनुष्का शर्मा ऑरेंज रंग की फ्लॉरल ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. फोटो में पार्थिव पटेल समेत कई क्रिकेटर्स नजर आए. वहीं धनश्री सेल्फी क्लिक करती दिखीं. यहां देखें धनश्री द्वारा शेयर की गई फोटो-
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anushka sharma, Dhanashree Verma, Yuzvendra Chahal