इरफान खान और एंजेलीना जोली.
लॉस एंजिलिस. हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने ‘ए माइटी हार्ट’ फिल्म में सह-कलाकार रहे अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह बेहद उदार इंसान थे. अभिनेता इरफान खान का बुधवार को 54 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले दो साल से कैंसर से पीड़ित थे. जोली ने इस फिल्म में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की विधवा मेरियाने का किरदार अदा किया था जबकि इरफान जीशान काजमी (कराची पुलिस प्रमुख) की भूमिका में थे.
जोली ने कहा कि अभिनेता के साथ काम करना ‘उपलब्धि’ थी. अभिनेत्री ने काम के प्रति खान की प्रतिबद्धता की तारीफ करते हुए कहा कि एक कलाकार के तौर पर पर वह बेहद नेकदिल थे जिससे किसी भी दृश्य में उनके साथ काम करना आसान था. अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं उनकी प्रतिबद्धता को याद करती हूं और उतना ही ज्यादा उनकी मुस्कान को याद करती हूं. उनके परिवार, दोस्त और भारत समेत पूरी दुनिया में उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’’
क्रिस प्रैट, ब्रायस डलास होवार्ड समेत कई हॉलीवुड हस्तियों ने इरफान खान को किया याद
ब्रायस डलास हॉवर्ड, नताली पोर्टमैन सहित हॉलीवुड की कई हस्तियों ने बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक प्रकट किया. कैंसर से लड़ाई लड़ रहे 54 वर्षीय अभिनेता का बुधवार को मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया था. खान के पार्थिव शरीर को वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया था.
फिल्म ‘जुरैसिक वर्ल्ड’ में इरफान के साथ काम करने वाले क्रिस पैट ने कहा, ‘‘ बड़े पर्दे के महान कलाकर इरफान के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. इरफान ने ‘जुरैसिक वर्ल्ड’ में मसरानी की भूमिका निभाई थी. वह एक उत्कृष्ट अभिनेता और इंसान थे. उनकी याद आएगी.’’
फिल्म की अदाकारा होवार्ड ने इरफान के साथ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘ इरफान, आप बहुत अच्छे महान इंसान थे. आपकी याद आएगी. यह तस्वीरें शूटिंग के पहले दिन और आखिरी दिन की है और मैं सौभाग्यशाली हूं कि आपके साथ समय बिताने का मौका मिला. आपको और आपके परिवार को प्यार.’’ फिल्म के निर्देशक कोलिन ट्रेवोरो ने भी इरफान को याद किया.
उन्होंने लिखा, ‘‘ इरफान खान को खोना दुखद है. एक संवेदनशील शख्स, जो अपने आस-पास हर चीज में खूबसूरती ढूंढ लेते थे, यहां तक की दर्द में भी. ’’ हॉलीवुड अदाकारा नताली पोर्टमैन ने भी इरफान खान को याद किया. दोनों ने ‘न्यूयॉर्क, आई लव यू’ फिल्म में एक साथ काम किया था.
अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर इरफान के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ इरफान के सभी प्रियजनों का मेरा प्यार.’’ फिल्मकार मार्क वेब को याद करते हुए उनकी कला की सराहना की. फिल्म ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’ में इरफान ने मार्क के निर्देशन में ही काम किया था.
यह भी पढ़ेंः रणवीर सिंह ऐसे बने थे Gully Boy के 'मुराद', लुक टेस्ट की फोटो हुई वायरल
ऑस्कर विजेता फिल्मकार एंग ली ने भी खान को याद करते हुए उन्हें ‘‘ एक महान कलाकार, एक सच्चा इंसान और एक योद्धा ’’ बताया. दोनों ने 2012 में आई फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ में एक साथ काम किया था. भारतीय मूल की हॉलीवुड अदाकारा मिंडी कलिंग, फ्रांसीसी अभिनेता ओमर साई और वेब सीरिज ‘सूट्स’ के अभिनेता गैब्रील मैक्ट ने भी उनके निधन पर शोक जताया.
अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने ऋषि कपूर के निधन पर दुख प्रकट किया
अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने बृहस्पतिवार को ऋषि कपूर के निधन पर उन्हें बॉलीवुड का रुमानी हीरो करार देते हुए दुख प्रकट किया और कहा कि वह आधुनिक भारत में दिलों पर राज करने वाले राजकुमार थे. कपूर ने दो साल तक ल्यूकेमिया से संघर्ष करने के बाद मुम्बई में बृहस्पतिवार को 67 साल की उम्र में एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.
ब्रिटिश मीडिया ने उन्हें बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो बताया और ‘बॉबी’ फिल्म में अपनी पहली प्रमुख भूमिका से 1973 में जबर्दस्त उपस्थिति दर्ज करने वाले के रूप में याद किया. गार्जियन ने लिखा, ‘‘ वह बड़े दिल वालक, मृदु स्वभाव और अपने किरदार से दर्शकों का दिल चुरा लेने वाले थे. उनकी मृत्यु भारतीय सिनेमा के लिए एक और दुखद दिन है.’’
बीबीसी ने लिखा उन्होंने दो दशक तक दर्जनों फिल्मों में रोमांटिक भूमिका की और फिर उन्होंने सफल चरित्र भूमिकाओं की सफलतापूर्वक कदम रखा. उसने लिखा, ‘‘ वह कुशल नर्तक थे और उनकी कुछ फिल्मी गानों ऐसे हैं जो आज भी बहुत लोकप्रिय हैं.’’
यह भी पढ़ेंः सस्पेंस से भरपूर है जैकलीन की Mrs. Serial Killer, नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज
बीबीसी ने कहा कि कपूर ने विवादास्पद मुद्दों पर टिप्पणी की और कभी कभी तो उनकी सोशल मीडिया पर गर्मागर्म बहस भी हुई. उनका अंतिम ट्वीट लोगों से कोरोना वायरस का मुकाबला कर रहे चिकित्साकर्मियों पर हमला नहीं करने की अपील की थी. उन्होंने लिखा, ‘‘हमें मिलकर यह लड़ाई जीतनी है.’’
ऋषि कपूर को बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में एक का बहुत लोकप्रिय अभिनेता बताते हुए न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा कि वह रोमांटिक हीरो के रूप में प्रख्यात रहे. रूसी मीडिया ने लिखा कि इन महान अभिनेता-निर्देशक राजकपूर के बेटे और पृथ्वीराज कपूर के पोते ऋषि कपूर ने ‘‘बॉबी’’ फिल्म से 1973 में जोरदार सफलता हासिल की.
ऋषि कपूर 1990 तके पेशावर में अपने पैतृक स्थान ‘कपूर हवेली’ गयी थे जहां उनके दादा पृथ्वीराज और उनके पिता राजकपूर पैदा हुए थे. कपूर परिवार 1947 में भारत विभाज के बाद भारत आ गया था. उनके निधन की खबर से पेशावर में लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी. कई लोग उनके निधन पर अपना दुख प्रकट करने कपूर हवेली गयी.
पेशावर के निवासी परवेज अहमद ने कहा, ‘‘ हमारा ऋषि कपूर से कोई संबंध नहीं था लेकिन फिल्मी हीरो के रूप में उन्हें बचपन से देखने और उनका संबंध मेरी जन्म भूमि से होने के कारण मैं उन्हें पसंद करता हूं.’’ कई पाकिस्तानी स्टारों ने भी सोशल मीडिया पर उनके निधन पर दुख प्रकट किया. हिना फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं जेबा बख्तियार ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता के साथ अपना फोटो साझा किया. हिना में ऋषि कपूर अहम किरदार में थे. जेबा ने उन्हें अपना मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत और मित्र बताया.
यह भी पढ़ेंः ऋषि कपूर और बेटे रणबीर कपूर के बीच ऐसे थे रिश्ते, खुद किया था खुलासा
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनूस ने लिखा, ‘‘दिल टूट गया. विश्व सिनेमा के लिए भयावह सप्ताह. आपके निधन से एक युग का अंत हो गया लेकिन आप हमारे दिलों में बने रहेंगे...’’ पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लिखा, ‘‘ये जिंदगी दर्द भी है, ये जिंदगी दवा भी. दिल तोड़ना ही ना जाने, जाने यहे दिल जोड़ना भी. ऋषि कपूर जी के निधन की खबर से बहुत दुख हुआ.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Angelina jolie, Irrfan Khan, Irrfan Khan Death
Nokia X30 5G: एनवायरमेंट लवर्स को जरूर पसंद आएगा ये स्मार्टफोन, रीसाइकल्ड मटेरियल से है बना
PHOTOS: कैलिफोर्निया में 'बम चक्रवात' की भीषण तबाही, 3 लाख घरों की बत्ती गुल, हाईवे और एयरपोर्ट सेवा बाधित
पाक क्रिकेटर को हिंदुस्तानी लड़की से हुआ प्यार, 3 बेटियों की मां को दिया तलाक, संभाल रही करोड़ों का बिजनेस