सुतापा सिकदर ने हाल ही में अपने दिवंगत पति इरफान खान (Irrfan Khan Birthdya Anniversary) का बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. दिवंगत एक्टर का 7 जनवरी को बर्थडे था. पूरे दिन फैंस ने उन्हें याद किया. सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड रहे. फैंस के दिलों में एक बड़ा खालीपन छोड़ने वाले इरफान को कई वजहों से याद किया जाता है. इरफान के कई फैंस उनके निधन के बाद से उनकी पत्नी सुतापा को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि सुतापा इरफान (Sutapa Recalled Irrfan) के साथ जुड़ी यादों और अनसुने किस्सों को शेयर करती रहती हैं.
सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar Facebook Post) ने मंगलवार को फेसबुक पोस्ट पर खुलासा किया किया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. सुतापा ने इरफान की मामी के निधन पर दुख जताते हुए यह खुलासा किया, जिनका हाल ही में मुंबई में निधन हो गया. साथ ही यह भी दुख जताया कि वह आखिरी वक्त में उन्हें विदाई भी नहीं दे सकीं क्योंकि वह होम क्वारंटीन में हैं.
सुतापा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जब आप आंख खुलते ही कुछ पॉजिटिव सुनते हैं, तो मुझे यकीन हो गया था कि यह एक नकारात्मक दिन होगा. मामानी साब!! वह उन दुर्लभ लोगों में से एक थीं जिन्हें मैंने हमेशा मुस्कुराते हुए देखा है… वह आज हमें आगे की जर्नी के लिए छोड़ गईं. इरफ़ान उनसे प्यार करते थे, सबसे सहज सीधी-सादी खूबसूरत महिला जिन्हें मैं जानती थी.”
सुतापा ने आगे लिखा,”अलविदा मुमानी साब, आपका मुझे शुतोबा बुलाना, हमेशा मेरे कानों में बजता रहेगा… इसी शहर में रहकर मैं उन्हें आखिरी बार देखने भी नहीं जा सका क्योंकि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये भी क्या परीक्षा की घड़ी है. कृपया उनके प्रार्थना करें. वह सच में एक पवित्र आत्मा थी !!”
सुतापा सिकदर ने हाल ही में इरफान की 55वीं बर्थ एनिवर्सरी पर फेसबुक पर एक अनदेखी तस्वीर शेयर की और खुलासा किया कि उन्होंने और उनके दोस्तों ने इरफान के निधन से एक रात पहले इरफान खान के कुछ “पसंदीदा गाने” गाए थे. बता दें कि इरफान का पिछले साल 29 अप्रैल को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया. उनके असामयिक निधन से उनके फैंस हैरान हो गए थे. इरफान की आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ थी, जिसमें राधिका मदान, करीना कपूर खान, डिंपल कपाड़िया और दीपक डोबरियाल ने अहम किरदार में थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Irrfan Khan