नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) हर साल की तरह इस साल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का हिस्सा बनीं. उनके रेड कार्पेट लुक को भले ही इस साल कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन वो सुर्खियों में छाई रहीं. कान्स फिल्म फेस्टिवल से ऐश्वर्या राय मुंबई वापस लौट आई हैं. ऐश्वर्या राय की मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक की गईं तस्वीरें और वीडियो भी फैंस को खूब पसंद आए हैं. ऐश्वर्या राय इस दौरान अपनी बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन के साथ नजर आई थीं.
उन्होंने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम और रेड श्रग पहन रखा था. लेकिन उनकी कान्स फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी हर अपीयरेंस या एयरपोर्ट लुक को देखकर फैंस एक ही बात पर चर्चा कर रहे हैं कि कहीं ऐश्वर्या राय दूसरी बार प्रेग्नेंट तो नहीं हैं. दरअसल, एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय बार-बार अपने श्रग से खुद को कवर करने की कोशिश कर रही थीं. ऐश्वर्या राय को ऐसा करते देख फैंस और भी ज्यादा श्योर हो रहे हैं कि एक्ट्रेस फिर से मां बनने वाली हैं. कई यूजर्स ने उनके वीडियो पर कॉमेंट भी किया है.
यूजर्स को हो रहा शक
एक यूजर ने लिखा है- क्या ये प्रेग्नेंट हैं? एक और यूजर ने पूछा है – ओह माय गॉड क्या दूसरी बार ये प्रेग्नेंट हैं. एक यूजर ने लिखा है- वो अपनी टमी को छिपा रही हैं. दरअसल, मुंबई में काफी गर्मी है और एक्ट्रेस को ऐसे कपड़ों में देखकर भी लोगों को शक हो रहा है और वो कॉमेंट कर रहे हैं. लेकिन, हम आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय या बच्चन फैमिली की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है. इसलिए इस सिर्फ अफवाह भी कहा जा सकता है.
View this post on Instagram
2007 में हुई थी अभिषेक-ऐश की शादी
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी मुंबई में ही काफी धूमधाम से हुई थी. वहीं,16 नवंबर 2011 को उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ था. हर साल की तरह इस साल भी ऐश्वर्या राय के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में आराध्या अपनी मां के साथ नजर आई थीं. कान्स की एक डिनर पार्टी में भी वो आराध्या के साथ शामिल हुई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai