मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) तो आज बॉलीवुड में जाना-पहचाना चेहरा है. अपने एक्शन, स्टंट्स और डांस मूव्स के जरिए टाइगर बॉलीवुड में सुपरस्टार के बीच अलग पहचान बना चुके हैं लेकिन उनकी बहन और जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) फिल्मों में नहीं आई हैं. इसके बावजूद भी कृष्णा किसी एक्ट्रेस से कम ग्लैमरस नहीं हैं. उनका इंस्टाग्राम एकाउंट देखेंगे तो कई बोल्ड तस्वीरें देखने को मिलेंगी. कृष्णा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी खुलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती हैं. हाल ही में कृष्णा की उनके बॉयफ्रेंड के साथ कुछ बोल्ड तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में
कृष्णा श्रॉफ ब्लैक बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. वो बीच पर अपने बॉयफ्रेंड एबन हायम्स का हाथ थाम कर घूम रही हैं. इन दोनों की ये रोमैंटिक तस्वीर देखकर सभी तारीफें कर रहे हैं. इस सुपर क्यूट कपल का हर कोई दीवाना हुआ जा रहा है. जैसे ही कृष्णा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ ये तस्वीरें शेयर कीं वैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. यहां देखें बॉयफ्रेंड के साथ कृष्णा की रोमैंटिक और बोल्ड फोटोज-

बीच पर रोमैंटिक अंदाज में दिखीं कृष्णा श्रॉफ
वहीं ये पहला मौका नहीं है जब कृष्णा अपने बॉयफ्रेंड के साथ ऐसे अंदाज में नजर आई हैं. इससे पहले इन दोनों की किस करते हुए तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं. कृष्णा का इंस्टाग्राम एकाउंट देखेंगे तो उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कई रोमैंटिक तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ दिनों पहले कृष्णा के बॉयफ्रेंड एबन ने भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी. इस स्टोरी में उन्होंने बड़े ही दिलचस्प तरीके से कृष्णा को अपनी वाइफ बताते हुए टैग भी किया था. इस पोस्ट के बाद ऐसी खबरें आईं कि इन दोनों ने शादी कर ली है. हालांकि इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

बॉयफ्रेंड ने शेयर किया था रोमैंटिक पोस्ट
कृष्णा भले ही एक्ट्रेस नहीं हैं लेकिन वो किसी एक्ट्रेस से कम ग्लैमरस नहीं हैं. वो अपने भाई टाइगर की तरह ही फिटनेस फ्रीक हैं. वो अपने इंस्टाग्राम पर भी कई फिटनेस वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती दिख जाती हैं. उन्होंने टाइगर के साथ फोटोशूट भी करवाया है. किसी एक्ट्रेस की तरह ही कृष्णा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. उनकी हर बात पर लोगों की खास नजर रहती है.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss से पहले बढ़ी सलमान खान की मुसीबतें, दो मामलों में आज होगी पेशीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Entertainment, Jackie Shroff, Krishna Shroff, Tiger Shroff
FIRST PUBLISHED : September 27, 2019, 09:38 IST