जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ का फर्स्ट लुक रिलीज (फोटो साभार इंस्टाग्राम @janhvikapoor )
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मिली’ (Mili) से अपना पहला लुक और टीजर शेयर कर अपने किरदार से फैंस को रूबरू करवाया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के कई पोस्टर शेयर इसके रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है. बता दें कि इस फिल्म को उनके पिता प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह पहली बार है जब दोनों ने किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम किया है. यह फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
बता दें कि इस फिल्म को मथुकुट्टी जेवियर ( Mathukutty Xavier) निर्देशित कर रहे हैं. यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की रीमेक है. इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा सनी कौशल (Sunny Kaushal) और मनोज पाहवा (Manoj Pahwa) भी हैं. फैंस फिल्म के बारे में किसी भी अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब जाह्नवी ने आखिरकार मिली का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर अपने चाहने वालों को खुश कर दिया है.
जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘1 घंटे में बदलने वाली है उसकी जिंदगी… #मिली’. वहीं दूसरे पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने सिर्फ मिली लिखा है. वहीं टीजर शेयर कर उन्होंने बताया है कि कैसे खुशमिजाज मिली की जिंदगी एक पल में कैसे बदल जाती हैं. टीजर में इस बात को बखूबी दिखाया गया है.
View this post on Instagram
कुछ ऐसा है ‘मिली’ का फर्स्ट लुक पोस्टर
पहले पोस्टर में जाह्नवी वास्तव में खुशमिजाज और खुश दिख रही हैं. पोस्टर में उन्हें एक बैगपैक लिए हुए ले जाते हुए दिखाया है. पोस्टर में उनका लुक काफी सिंपल है. नेवी ब्लू टॉप पहने और बालों में पोनीटेल दिख रही हैं. दूसरे पोस्टर में उन्हें डरी सहमी लुक में दिखाया है जो बर्फ से ढकी हुई दिख रही है. तीसरे पोस्टर में दोनों मिली के किरदार से अच्छी तरह से रूबरू करवाया गया है.
पहले पोस्टर में बताया गया है कि जाह्नवी फिल्म में एक नर्स की भूमिका निभाएंगी. इसके साथ ही उनके रोल का नाम मिली नौदियाल, उनकी उम्र और उनके क्वालिफिकेशन का भी उल्लेख किया गया है. दूसरे पोस्टर में फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की गई है.
जाह्नवी की आने वाली फिल्में
आपको फिल्म ‘मिली’ के बाद जल्द ही राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (Mr And Mrs Mahi) में दिखने वाली हैं. इसके बाद वह वरुण धवन (Varun Dhawan) के संग फिल्म ‘बवाल’ (Bawaal) में नजर आएंगी. ये पहली बार होगा जब पर्दे पर वरुण धवन के संग जाह्नवी नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Boney Kapoor, Janhvi Kapoor