नई दिल्ली: जावेद अख्तर (Javed Akhtar) बॉलीवुड के लीजेंड गीतकार हैं, जो किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. जावेद अख्तर की फैन फॉलोइंग हर पीढ़ी के दर्शकों के बीच है. जावेद अख्तर शब्दों के जादूगर हैं. उनके हर लफ्ज लोगों के दिलों दिमाग पर छा जाते हैं. ‘तुमको देखा तो ये खयाल आया’ हो या फिर ‘प्यार मुझसे जो किया तुमने तो क्या पाओगी’ तक कई गाने हैं, जो लोगों को काफी पसंद आए हैं. आज जावेद अख्तर अपना 77वां जन्मदिन (Javed Akhtar Birthday Special) मना रहे हैं.
शादीशुदा जावेद अख्तर का शबाना पर आया था दिल
जावेद अख्तर की पहली शादी उनसे दस साल छोटी हनी से हुई थी. उनके दो बच्चे जोया (Zoya Akhtar) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) हैं. वहीं, उन्होंने दूसरी शादी शबाना अख्तर (Shabana Akhtar) से की थी. 1970 के दशक में जावेद अख्तर संगीत की शिक्षा लेने कैफी आजमी के यहां जाते थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात शबाना आजमी से हुई. दोनों की नजदीकियां भी बढ़ने लगीं. इसकी जानकारी जब उनकी पहली पत्नी हनी को हुई तो धीरे-धीरे जावेद अख्तर और उनके रिश्ते खराब हो गए.
कैफी आजमी नहीं थे शादी के लिए तैयार
जावेद अख्तर ने आखिरकार तलाक लेने का फैसला किया था. उन्होंने ये बात बच्चों को नहीं बताई लेकिन दोनों ने लंबे समय तक तलाक भी नहीं लिया था, जिस वजह से उन्हें दूसरी शादी करने में दिक्कत हो रही थी. आखिरकार 1984 में दोनों ने तलाक ले लिया. हालांकि, शबाना आजमी के पिता कैफी आजमी इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. कैफ आजमी को लगता था उनकी बेटी की वजह से जावेद और हनी का रिश्ता टूट गया है. वो ये भी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी शादीशुदा शख्स से शादी करें. हालांकि, बाद में उन्होंने इसकी इजाजत दे दी थी.
जब कंगना से हुई थी तकरार
जावेद अख्तर अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. हर मुद्दे पर वो खुलकर बिना हिचकिचाए अपनी बात बड़े सधे शब्दों के साथ रखते हैं. ये उनकी खासियत है लेकिन इस वजह से वो कई बार विवादों में पड़ जाते हैं. कई बार उनकी और कंगना रनौत की जोरदार टक्कर भी इस मामले में हो चुकी है.
जब ऋतिक-कंगना की सुलह चाहते थे जावेद
साल 2016 में कंगना और ऋतिक के अफेयर और बाद में हुए विवाद की खबरें काफी चर्चा में आई थीं. इस पर अपना बयान देते हुए जावेद अख्तर ने कहा था कि उन्होंने कंगना से कहा था कि वो ऋतिक से उनकी सुलह कराने में मदद कर सकते हैं, लेकिन कंगना ने कह दिया कि वो अपने तरीके से मामले को हल कर लेंगी. इसे लेकर भी कंगना ने काफी कुछ कह दिया था जिससे विवाद बढ़ गया था. उन्होंने जावेद अख्तर पर सवाल उठाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood celebrities, Javed akhtar
Inderjeet Weds Neena: 12 साल का प्यार अंजाम तक पहुंचा, नीना के हुए लोकगायक इंद्रजीत
Prabhas ने श्रीराम बनने के लिए चार्ज किए 150 करोड़ रुपए, रघुनाथ बन चुके 5 एक्टर्स में सबसे महंगे हैं 'बाहुबली'
Anek Screening: आयुष्मान खुराना की 'अनेक ' देखने पहुंचे ये सितारे, अनुभव सिन्हा की फिल्म स्क्रीनिंग पर जमी महफिल