होम /न्यूज /मनोरंजन /Javed Akhtar Defamation Case: कंगना रनौत अगली सुनवाई में पेश नहीं हुईं तो जारी होगा गिरफ्तारी वारंट

Javed Akhtar Defamation Case: कंगना रनौत अगली सुनवाई में पेश नहीं हुईं तो जारी होगा गिरफ्तारी वारंट

जावेद अख्तर ने बीते साल नवंबर में कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. (फोटो साभारः Instagram/kanganaranaut)

जावेद अख्तर ने बीते साल नवंबर में कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. (फोटो साभारः Instagram/kanganaranaut)

कोर्ट ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के मानहानि मामले की अगली सुनवाई में पेश होने के लिए ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्लीः कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इससे उनकी मुसीबत बढ़ती जा रही है. दरअसल, जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा (Javed Akhtar Defamation Case) दर्ज किया हुआ है. कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई करते हुए, कंगना को फटकार लगाई है. कंगना इस केस की सुनवाई में उपस्थित नहीं हो रही हैं. कोर्ट ने अब उनके इस रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई है.

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्ट ने कंगना रनौत को अगली सुनवाई में हाजिर होने के लिए कहा है. उन्हें 1 सितंबर को केस की सुनवाई में शामिल होने के कोर्ट ने निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि अगर कंगना ऐसा नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा.

    कंगना ने अपने वकील के जरिये कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, ताकि इस मामले में उन्हें कभी कोर्ट में पेश न होना पड़े लेकिन, कोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया था.

    ये भी पढ़ें: 'अतरंगी रे' से 'डायल 100' तक अगस्त में होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, देखे पाएंगे ये फिल्म और वेब सीरीज

    आपको बता दें कि जावेद अख्तर ने बीते साल नवंबर में कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू में जावेद अख्तर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में 1 मार्च को कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ 1 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा वे ‘थलाइवी’ और ‘तेजस’ में नजर आएंगी.

    Tags: Javed akhtar, Kangana news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें