जावेद अख्तर, पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक
होली से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी की जिंदगी पर आधारित बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का किरदार निभाते दिख रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है तो कोई इसकी कमियां गिना रहा है. इसी बीच जावेद अख्तर ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए इस फिल्म के खिलाफ अपनी नारजगी जाहिर की है. उन्होंने अपनी नाराजगी की वजह बताते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है.
दरअसल, 'पीएम नरेंद्र मोदी' के ट्रेलर के आखिर में फिल्म से जुड़े निर्माता-निर्देशक और पूरी टीम का नाम दिखाया गया. इसमें एकदम आखिर में जावेद अख्तर का नाम भी शामिल है. उनका नाम इस फिल्म के लिरिक्स क्रेडिट में लिखा हुआ है. जब जावेद अख्तर ने ये देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया क्योकि वे किसी भी तरह से इस फिल्म से जुड़े नहीं हैं और ऐसे में बिना किसी वजह उनका नाम फिल्म के क्रेडिट में लिखा गया है.
यहां पढ़ें जावेद अख्तर का ट्वीट-
Am shocked to find my name on the poster of this film. Have not written any songs for it ! pic.twitter.com/tIeg2vMpVG
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 22, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Javed akhtar, Pm narendra modi, Vivek oberoi