होम /न्यूज /मनोरंजन /जया बच्चन हुईं आगबूबला, कुणाल नायर पर निकाली भड़ास, बोलीं- 'बड़ी गंदी जुबान है, उसे तो पागलखाने भेज देना चाहिए'

जया बच्चन हुईं आगबूबला, कुणाल नायर पर निकाली भड़ास, बोलीं- 'बड़ी गंदी जुबान है, उसे तो पागलखाने भेज देना चाहिए'

जया बच्चन ने कुणाल नायर नाराजगी जाहिर की है. फोटो साभार-@kunalkarmanayyar/Instagram

जया बच्चन ने कुणाल नायर नाराजगी जाहिर की है. फोटो साभार-@kunalkarmanayyar/Instagram

नेटफ्लिक्स के 'द बिग बैंग थ्योरी' शो में माधुरी दीक्षित को 'लेपरस प्रॉस्टिट्यूट' कहने पर बवाल शुरु हो गया है. जया बच्चन ...अधिक पढ़ें

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का एक शो अचानक से विवादों में आ गया है. बॉलीवुड की दो दिग्गज एक्ट्रेसेस ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की बेहद ही भद्दी तुलना की गई है. तुलना भी ऐसे भद्दी भाषा में की गई है कि पॉलिटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को इसे लेकर लीगल नोटिस भेज दिया है. अब इस मामले पर एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन आगबूबला हो गई हैं. दो एक्ट्रेस के लिए इस्तेमाल की गई भाषा पर उन्होंने ‘द बिग बैंग थ्योरी’ के एक्टर कुणाल नायर को जमकर फटकार लगाई है. सिर्फ जया ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर और दीया मिर्जा ने भी इस मामले पर नाराजगी जाहिर की है.

नेटफ्लिक्स के ‘द बिग बैंग थ्योरी’ शो में माधुरी दीक्षित को ‘लेपरस प्रॉस्टिट्यूट’ कहने पर बवाल शुरु हो गया है. जया बच्चन, उर्मिला मातोंडकर और दीया मिर्जा सहित कई सेलेब्स इस मामले पर रिएक्ट कर रहे हैं.

ये है मामला
‘द बिग बैंग थ्योरी’ के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में एक सीन है, जहां शेल्डन, ऐश्वर्या राय बच्चन की तुलना माधुरी दीक्षित से करते हैं. वह कहते हैं ‘क्या ये ऐश्वर्या राय बच्चन हैं. मुझे लगता है कि ये गरीबों की माधुरी दीक्षित हैं.’ ये सुन राज (कुणाल नय्यर) नाराज हो जाता है और कहता है, ‘तुम्हारी ये कहने की हिम्मत कैसे हुई. ऐश्वर्या तो देवी हैं. उनकी तुलना में तो माधुरी ‘लेपरस प्रॉस्टिट्यूट’ है.’

ये कुणाल नायर पागल है क्या: जया बच्चन
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान जया बच्चन ने बहुत गुस्से में कहा, ‘क्या ये कुणाल नायर पागल है? बड़ी गंदी जुबान है उसकी. उसे पागलखाने भेजने की जरूरत है. उसकी फैमिली से पूछना चाहिए कि उसके कॉमेंट को लेकर वे क्या सोचते हैं.’

उर्मिला-दीया ने भी जाहिर की नाराजगी
जया बच्चन ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर और दीया मिर्जा भी कुणाल नायर के इस कॉमेंट से खासा नाराज हैं. उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘मुझे एपिसोड की जानकारी नहीं है, तो मुझे कमेंट नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर ये सच है तो ये बेहद अपमानजनक है. ये छोटी मानसिकता को दिखाता है. इस तरह की कॉमेडी हास्यप्रद नहीं है’. वहीं, ‘दीया मिर्जा ने कहा कि ये अपमानजनक है’.

Tags: Aishwarya rai bachchan, Jaya bachchan, Madhuri dixit

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें