जया बच्चन का ये बदला-बदला अंदाज लोगों को अच्छा लग रहा है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब
जया बच्चन (Jaya Bachchan) वो नाम, जो पैपराजी के साथ अक्सर अपने गुस्से के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. पैपराजी के साथ उनकी झड़प के वीडियोज अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. उनको ये बिलकुल पसंद नहीं कि कोई भी पैप उनकी फोटो क्लिक करे या वीडियो बनाए. ऐसा करने वाले पैप्स की वह क्लास लगाने में भी देरी नहीं करती हैं, लेकिन एख नया वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ‘गुड्डी’ का अंदाज लोगों को हैरान कर रहा है.
जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपने गुस्से और रूड बिहेवियर के लिए जानी जाती हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें उनका मिजाज बदला-बदला सा दिखाई दिया. मौका था डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के न्यू कलेक्शन लॉन्च का, जहां जया शामिल हुईं और पैपराजी को अक्सर हड़काने वालीं ‘गुड्डी’ उनके साथ मस्ती मजाक करती हुई नजर आईं.
फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के इवेंट में जया पहुंचीं, जहां वह काफी अच्छे मूड में स्पॉट हुईं. एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो पोज देती हुई कहती हैं, ‘देखा कितना स्माइल करती हूं मैं.’ उसके बाद वो इवेंट में जाते-जाते पैपराजी को नमस्ते भी कहती हैं.
View this post on Instagram
जया बच्चन का यह वीडियो देखने के बाद सभी चौंक गए हैं. इस वीडियो पर लोगों को खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कुछ लोग इस पर कॉमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘लग रहा है कि आज जया जी का मूड अच्छा है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये क्या देख लिया भाई, लगता है मैडम की काउंसलिंग हुई है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अरे ये हंसती भी हैं!’ एक यूजर ने तो लिखा- ‘मीडिया वालों का अच्छा दिन तो आज आया है.’
आपको बता दें कि जया बच्चन को फोटो क्लिक करवाना बिलकुल पसंद नहीं है. अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा ने कॉफी विद करण सीजन 6 के दौरान खुलासा किया था कि उनकी मां को क्लिक करना क्यों पसंद नहीं है. उन्होंने ये भी बताया था कि जया बेहद क्लॉस्ट्रोफोबिक हैं और उन्हें भीड़ का सामना करना मुश्किल लगता है.
.
Tags: Jaya bachchan
Success Story: 8 महीने कोचिंग, 4 साल घर पर तैयारी, किसान के बेटे ने चौथे अटेंप्ट में क्रैक किया UPSC एग्जाम
समुद्र में बिछी तारों से आपके फोन तक कैसे आता है इंटरनेट, कहां होता है इनका कनेक्शन, 90 फीसदी नेट का भार इन्हीं तारों पर
दाग़ देहलवी के चुनिंदा शेर- 'ख़ुदा की कसम उस ने खाई जो आज, कसम है ख़ुदा की मज़ा आ गया'