जितेंद्र 'इंडियन आइडल' के सेट पर नजर आए. (फोटो साभार: Instagram@sonytvofficial)
नई दिल्ली: जितेंद्र (Jeetendra) जब इस रविवार को ‘इंडियन आइडल 13’ के सेट पर पहुंचे, तो एक्टर ने वी शांताराम की फिल्म ‘सेहरा’ (1963) से अपने डेब्यू से जुड़ा यादगार किस्सा सुनाया. एक्टर ने कंटेस्टेंट और जजों विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया के साथ अपने अनुभव साझा किए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जितेंद्र को अपने पिता के कनेक्शन की बदौलत फिल्मों में ब्रेक मिला था. अमरनाथ कपूर ने फिल्म निर्माताओं को आर्टिफिशियल ज्वैलरी दिए थे. जितेंद्र ने स्टूडियो में गहने पहुंचाकर अपने पिता की मदद की थी.
शांताराम ने एक्टर से फिल्म ‘सेहरा’ में जूनियर आर्टिस्ट बनने के लिए कहा था, जिसकी शूटिंग बंबई से कहीं दूर हो रही थी, लेकिन वे तय समय से आधे घंटे देरी से पहुंचे थे. फिल्म निर्माता ने तब उनसे गुस्से में कहा था कि उन्हें देरी से आने की वजह से घर वापस भेज दिया जाए.
View this post on Instagram
जितेंद्र को जब पिता से डांट खानी पड़ी
जितेंद्र ने जब सहानुभूति पाने के लिए पिता को फोन किया तो उन्हें कुछ और ही जवाब मिला. उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता ने जो कहा उसने मेरी जिंदगी बदल दी. उन्होंने डांटते हुए बेटे से कहा था कि आजा मेरी गोद में बैठा जा. उनके पिता ने अपने बेटे के साथ सहानुभूति रखने से इनकार कर दिया और इसके बजाय फेमस फिल्म निर्माता का पक्ष लिया.
जितेंद्र ने मां-बाप का महत्व समझाया
जितेंद्र इस घटना के बाद सचेत हो गए. युवा जितेंद्र शांताराम के कमरे के बाहर पूरे मेकअप और ड्रेस में बताए गए समय से एक घंटे पहले पहुंच गए. इसमें क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की थी. शांताराम खुश हुए और उन्हें साथ चलने को कहा. एक्टर ने मजाक में कहा, ‘उसके बाद मैंने चमचागिरी में कोई कसर नहीं छोड़ी.’ एक्टर ने आखिर में कहा, ‘कहानी का सार यह है, जो मैं हर युवा को बताना चाहता हूं. मां-बाप की गाली भी आपके लिए आशीर्वाद है.’ ‘इंडियन आइडल’ के जज भी जितेंद्र की इस बात से सहमत थे कि आपके माता-पिता के आशीर्वाद के बिना कुछ नहीं हो सकता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian idol, Jeetendra
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल
बेहद तकलीफ से गुजरी हैं ये 8 हसीनाएं, एक झटके में ही हिल गया था पूरा परिवार, सदमे में गुजरा लंबा वक्त