होम /न्यूज /मनोरंजन /जितेंद्र को जब उनकी डेब्यू फिल्म के सेट से डायरेक्टर ने कर दिया था बाहर, फिर ऐसा था पिता का रिएक्शन

जितेंद्र को जब उनकी डेब्यू फिल्म के सेट से डायरेक्टर ने कर दिया था बाहर, फिर ऐसा था पिता का रिएक्शन

जितेंद्र 'इंडियन आइडल' के सेट पर नजर आए. (फोटो साभार: Instagram@sonytvofficial)

जितेंद्र 'इंडियन आइडल' के सेट पर नजर आए. (फोटो साभार: Instagram@sonytvofficial)

दिग्गज एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) ने रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के लेटेस्ट सीजन में मौजूदगी दर्ज कराते हुए फिल्म इंडस्ट्र ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: जितेंद्र (Jeetendra) जब इस रविवार को ‘इंडियन आइडल 13’ के सेट पर पहुंचे, तो एक्टर ने वी शांताराम की फिल्म ‘सेहरा’ (1963) से अपने डेब्यू से जुड़ा यादगार किस्सा सुनाया. एक्टर ने कंटेस्टेंट और जजों विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया के साथ अपने अनुभव साझा किए.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जितेंद्र को अपने पिता के कनेक्शन की बदौलत फिल्मों में ब्रेक मिला था. अमरनाथ कपूर ने फिल्म निर्माताओं को आर्टिफिशियल ज्वैलरी दिए थे. जितेंद्र ने स्टूडियो में गहने पहुंचाकर अपने पिता की मदद की थी.

शांताराम ने एक्टर से फिल्म ‘सेहरा’ में जूनियर आर्टिस्ट बनने के लिए कहा था, जिसकी शूटिंग बंबई से कहीं दूर हो रही थी, लेकिन वे तय समय से आधे घंटे देरी से पहुंचे थे. फिल्म निर्माता ने तब उनसे गुस्से में कहा था कि उन्हें देरी से आने की वजह से घर वापस भेज दिया जाए.

जितेंद्र को जब पिता से डांट खानी पड़ी
जितेंद्र ने जब सहानुभूति पाने के लिए पिता को फोन किया तो उन्हें कुछ और ही जवाब मिला. उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता ने जो कहा उसने मेरी जिंदगी बदल दी. उन्होंने डांटते हुए बेटे से कहा था कि आजा मेरी गोद में बैठा जा. उनके पिता ने अपने बेटे के साथ सहानुभूति रखने से इनकार कर दिया और इसके बजाय फेमस फिल्म निर्माता का पक्ष लिया.

जितेंद्र ने मां-बाप का महत्व समझाया
जितेंद्र इस घटना के बाद सचेत हो गए. युवा जितेंद्र शांताराम के कमरे के बाहर पूरे मेकअप और ड्रेस में बताए गए समय से एक घंटे पहले पहुंच गए. इसमें क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की थी. शांताराम खुश हुए और उन्हें साथ चलने को कहा. एक्टर ने मजाक में कहा, ‘उसके बाद मैंने चमचागिरी में कोई कसर नहीं छोड़ी.’ एक्टर ने आखिर में कहा, ‘कहानी का सार यह है, जो मैं हर युवा को बताना चाहता हूं. मां-बाप की गाली भी आपके लिए आशीर्वाद है.’ ‘इंडियन आइडल’ के जज भी जितेंद्र की इस बात से सहमत थे कि आपके माता-पिता के आशीर्वाद के बिना कुछ नहीं हो सकता.

Tags: Indian idol, Jeetendra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें