इमरान हाशमी फिर लेकर आए हैं Jhalak Dikhla Jaa, हो सकता है आप भी करने लगें Dance
News18Hindi Updated: November 27, 2019, 3:33 PM IST

इस नए गाने का म्यूजिक तनिष्क बाग्ची ने दिया है.
इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का ये गाना सबसे पहले इमरान हाशमी की फिल्म 'अक्सर' में नजर आया था, जिसमें उनके साथ लीड रोल में उदिता गोस्वामी नजर आई थीं.
- News18Hindi
- Last Updated: November 27, 2019, 3:33 PM IST
मुंबई. इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की जबरदस्त जोड़ी ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं. इस जोड़ी के सबसे सुपरहिट गानों में से एक रहा है 'झलक दिखला जा' जिसने अपनी रिलीज के साथ ही धमका मचा दिया था. ये गाना उस दौरान हर किसी की जुबान पर था और अब ये जोड़ी एक बार फिर इसी गाने को नए अंदाज में लाई है.
इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म 'द बॉडी' (The Body) का पहला गाना 'झलक दिखला जा रीलॉड' (Jhalak Dikhla Jaa Reloaded) रिलीज हो गया है. इस गाने में एक बार फिर मजेदार म्यूजिक सुनाई दे रहा है, जो आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगा. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) एक बार फिर अपने इस सुपरहिट सॉन्ग के साथ जादू करते नजर आ रहे हैं. आप भी सुनिए इसे.
इस गाने को हिमेश रेशमिया ने ही अपनी अवाजा दी है. लेकिन इस नए गाने का संगीत तनिष्क बाग्ची ने दिया है. 'द बॉडी' फिल्म में इमरान हाशमी के साथ ऋषि कपूर नजर आएंगे. ये फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी.यह भी पढ़ें: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर Oops मूमेंट का शिकार हुईं ये पॉप सिंगर, देखें Viral Video
इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म 'द बॉडी' (The Body) का पहला गाना 'झलक दिखला जा रीलॉड' (Jhalak Dikhla Jaa Reloaded) रिलीज हो गया है. इस गाने में एक बार फिर मजेदार म्यूजिक सुनाई दे रहा है, जो आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगा. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) एक बार फिर अपने इस सुपरहिट सॉन्ग के साथ जादू करते नजर आ रहे हैं. आप भी सुनिए इसे.
इस गाने को हिमेश रेशमिया ने ही अपनी अवाजा दी है. लेकिन इस नए गाने का संगीत तनिष्क बाग्ची ने दिया है. 'द बॉडी' फिल्म में इमरान हाशमी के साथ ऋषि कपूर नजर आएंगे. ये फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी.यह भी पढ़ें: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर Oops मूमेंट का शिकार हुईं ये पॉप सिंगर, देखें Viral Video
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 27, 2019, 3:14 PM IST
Loading...