अपनी आवाज की कशिश से युवा दिलों पर राज करने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने 2011 में रिएलिटी शो ‘एक्स फैक्टर इंडिया’ (X Factor India) में हिस्सा लिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शो के ऑडिशन में जुबिन फेमस बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रहे थे.सोनू ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था लेकिन कंपीटीशन के अगले राउंड में सिर्फ इसलिए पहुंच पाए क्योंकि सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने पॉजिटिव रिस्पॉंस दिए थे. ये दोनों भी सोनू के साथ शो के जज थे.
‘एक्स फैक्टर इंडिया’ के ऑडिशन में जुबिन नौटियाल ने ‘तुझे भुला दिया’ गाया था तो दर्शक वंस मोर-वंस मोर चिल्लाने लगे थे. श्रेया घोषाल ने कहा कि उनकी आवाज बेहद प्यारी है लेकिन अपनी सिंगिंग पर थोड़ा और काम करने की जरूरत है. वहीं संजय लीला भंसाली ने भी उनकी आवाज और पर्सनैलिटी की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘कुल मिलाकर कुछ तो है लेकिन कुछ नहीं भी है,मैं थोड़ा असमंजस में हूं’.
लेकिन जब सोनू निगम के कमेंट की बारी आई तो वह भी अपने को- जजेज से सहमत नजर आए, लेकिन जुबिन को रिजेक्ट कर दिया. इस पर जुबिन ने कहा था कि ‘आप जो कुछ कह रहे हैं वो सही है.ये मेरा बेस्ट नहीं था, मुझको पता है, मैं और कोशिश करुंगा’. अगले राउंड के लिए श्रेया ने हां कहा तो संजय ऑडिएंस के साथ हो गए जबकि सोनू ने ना कह दिया था.
जुबिन नौटियाल ने 2014 में ‘एक मुलाकात’ गाने से सिंगिंग में डेब्यू किया था. इसके बाद तो एक से बढ़कर गाने गाकर अपनी आवाज के जादू से युवाओं को सम्मोहित कर दिया. ‘तुझे कितना चाहे’ ‘लुट गए’ और ‘रातां लम्बियां’ जैसे सुपरहिट गाने गाकर सबको अपना दीवाना बना दिया.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में जुबिन ने कहा था कि ‘अपना लेबल लॉन्च करने की फिलहाल उनकी कोई प्लानिंग नहीं है लेकिन अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना चाहते हैं. ताकि बाद में अपने फैन बेस का इस्तेमाल अपने म्यूजिक एलबम के लिए कर सके’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Singer, Sonu nigam