Jug Jugg Jeeyo Box Office Collection Day 3: वरुण धवन, कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म ने अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म को ऑडियंस के साथ-साथ समीक्षकों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में जो कमाई की है, उससे यह काफी स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में भी इसे अच्छा रिस्पांस मिलने वाला है.
‘जुग जुग जियो’ ने ओपनिंग डे पर 9.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखी गई. शनिवार को फिल्म ने 12.55 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं, वीकेंड के आखिरी दिन यानी रविवार को फिल्म ने 15.10 करोड़ रुपए का बिजने किया. इस तरह फिल्म ने पहले तीन दिन में 36.93 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म को बने रहने के लिए चौथे दिन यानी सोमवार को भी अच्छा कलेक्शन करने की जरूरत है. उन्होंने ये भी बताया कि पहले वीकेंड में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है. इससे पहले ‘भूल भुलैया 2’ पहले नंबर पर, दूसरे पर ‘सम्राट पृथ्वीराज’, तीसरे पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ है.
बॉक्स ऑफि इंडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को फिल्म के लिए 20 प्रतिशत वृद्धि देखी गई. फिल्म के लिए वीकेंड काफी अच्छा रहा. पिछले 6 महीनों में बॉक्स ऑफिस का जो हाल रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए इसे अच्छा कलेक्शन माना जाना चाहिए. हैरानी की बात यह है कि गुजरात, एमपी और राजस्थान की तुलना में मेट्रो शहरों में फिल्म का कलेक्शन कम था.
वरुण धवन ने पेरिस में एक फैन के साथ किया ‘नच पंजाबन’ पर डांस, VIDEO देख खुश हो जाएगा दिल
इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है, “समस्या यह थी कि महानगरों से व्यापार का एक बड़ा अनुपात आता है लेकिन रविवार को वह घरों से नहीं निकले. इसलिए इस तरह की फिल्म रविवार को अधिक कमाई नहीं कर पाई. रविवार को गुजरात, एमपी और राजस्थान में इसे बेहतर कलेक्शन मिला, जिसका मतलब इसे अच्छा रिस्पांस मानना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anil kapoor, Box Office Collection, Kiara Advani, Varun Dhawan