राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर के पति अनूप सोनी हैं. (फोटो साभारः Instagram @juuhithesoniibabbar)
मुंबई. दिग्गज कलाकार राज बब्बर (Raj Babbar) की बेटी जूही बब्बर (Juhi Babbar) और अनूप सोनी (Anoop Soni) की लव मैरिज हुई है. दोनों की दूसरी शादी है. जूही और अनूप की शादी के लिए राज बब्बर तैयार नहीं थे. इसके लिए जूही ने एक ट्रिक्स अपनाई जिससे उनके पिता शादी के लिए मान गए. जूही ने इसका खुलासा ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया. शो के लेटेस्ट एपिसोड में जूही बब्बर (Juhi Babbar) अपने दोनों भाई आर्या बब्बर-प्रतीक बब्बर और पापा राज बब्बर के साथ पहुंची थीं. कपिल शर्मा के साथ खुलकर बातचीत के दौरान, जूही बब्बर ने टीवी एक्टर अनूप सोनी के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अनूप सोनी और उनके पॉपुलर शो ‘क्राइम पेट्रोल’ को लेकर खूब मजाक किया. उन्होंने कहा, “जूही बब्बर ने उस इंसान को अपनी गिरफ्त में लिया है, अनूप जी जो रोज टीवी पर आकार बोलते हैं सावधान रहें, सतर्क रहें. जो बड़े बडे़ मुजरिमों के गिरफ्तार करवाता है, वो इंसान इनके गिरफ्त में आ गया. ये जो वो बोलते हैं सावधान रहें, सतर्क रहें, पहले से सतर्क सावधान थे या शादी के बाद हो गए?”
शादीशुदा एक्टर से की शादी, बिगड़ा रिश्ता, अचानक छोड़ी दुनिया, अंतिम ख्वाहिश सुन रो पड़े थे मेकअप मैन
कपिल शर्मा के इस सवाल पर जूही बब्बर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “वैसे तो शो, जो रेगुलर हुआ है, वो शादी के बाद ही हुआ था.” कपिल ने फिर कहा कि जूही के पापा का घर और उनके ससुर का घर 5 मिनट की दूरी पर है. जब जूही अपने पिता के घर में होगी , तो अनूप (Anup Soni) सतर्क रहते होंगे. इसके बाद कपिल ने एक और फनी सवाल पूछा कि उन्होंने अनुप सोनी से शादी करने के लिए पिता को कैसे मनाया?
इस पर जूही बब्बर ने कहा कि उन्होंने अनूप को सबसे पहले अपने भाई आर्या और प्रतीक से मिलवाया. बाद में वह पापा(राज बब्बर) से लड़े कि अनूप से उनकी शादी करवा सके. इस प्रतीक बब्बर ने रिएक्ट किया, “हमने ही अनूप के लिए पापा से लड़ाई की थी.”
बता दें, अनूप सोनी और जूही बब्बर दोनों की दूसरी शादी थी. साल 2011 में दोनों ने शादी की. अनूप का साल 2010 में पहली पत्नी ऋतु सोनी से तलाक हुआ था. जबकि जूही स्क्रिप्ट राइटर बिजॉय नांबियार से शादी के दो साल बाद अलग हो गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनूप और जूही एक दूसरे से प्यार करने लगे थे, तभी उन्होंने पहली शादी तोड़ी थी.
.
Tags: Raj babbar, The Kapil Sharma Show