काला का फर्स्ट लुक मणिरत्नम की 1987 में आई फिल्म नयागण की याद दिलाती है. ये फिल्म तमिल डॉन वरदराजन मुदालियर की जिंदगी पर आधारित थी. पा. रंजीत के निर्देशन में बनी रजनीकांत की फिल्म काला भी डॉन की जिंदगी के इर्द-गिर्द ही घूमती है.
काला एक ऐसे समय आई है, जब रजनीकांत की पॉपुलैरिटी कहीं न कहीं उनकी आखिरी फिल्म कबाली के समय से कम हुई है. फिल्म में काफी बड़ी स्टारकास्ट शामिल है. इनमें ईश्वरी राव, हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, नाना पाटेकर शामिल हैं.
इंडियन एक्स्प्रेस ने फिल्म रिव्यू में लिखा है- काला
रजनीकांत की फिल्म नहीं है. ये पा रंजीत की फिल्म है, जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में रजनीकांत का कैरेक्टर काला स्लम में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलता नजर आता है. रजनी फैंस को लगेगा कि वो सिक्सर लगाएंगे...लेकिन उन्हें बुरी तरह बोल्ड होते दिखाया गया है.
इस फिल्म में हमें सुपरस्टार रजनीकांत नहीं, बल्कि एक्टर रजनीकांत नजर आते हैं. 80 के दशक का उनका वो करिश्मा नजर आता है, जिसे देखकर लोग उनके दीवाने हो गए थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया का कहना है कि काला को रजनीकांत उन फिल्मों के तौर पर याद किया जाएगा, जिनमें दर्शक को बेस्ट क्लाइमेक्स देखने को मिलता है. फिल्म के निर्देशक रंजीत की टेक्निकल टीम ने काफी अच्छा काम किया है. इसमें सिनेमेटोग्राफर, म्यूजिक डायरेक्टर से लेकर एडिटर और आर्ट डायरेक्टर तक सब शामिल थे. टाइम्स ऑफ इंडिया के रिव्यू के मुताबिक फिल्म में 51 प्रतिशत रजनीकांत हैं, तो 49 प्रतिशत रंजीत हैं.
ये भी पढ़ें
रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ की रिलीज का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इंकारब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kaala
FIRST PUBLISHED : June 07, 2018, 13:00 IST