होम /न्यूज /मनोरंजन /बेटी से भी छोटी उम्र की पत्नी के साथ रोमांस करते दिखे 74 वर्षीय एक्टर, 29 साल का है फासला, रोमांस देख नहीं होगा यकीन

बेटी से भी छोटी उम्र की पत्नी के साथ रोमांस करते दिखे 74 वर्षीय एक्टर, 29 साल का है फासला, रोमांस देख नहीं होगा यकीन

अवॉर्ड शो के दौरान खुद से 29 साल छोटी पत्नी के साथ कबीर रोमांटिक अंदाज में नजर आए. (फोटो साभार-Instagram@ikabirbedi)

अवॉर्ड शो के दौरान खुद से 29 साल छोटी पत्नी के साथ कबीर रोमांटिक अंदाज में नजर आए. (फोटो साभार-Instagram@ikabirbedi)

अभिनेता कबीर वेदी ने करीब 7 साल पहले अपनी चौथी शादी की खबर देकर सभी को चौंका दिया था. कबीर ने परवीन दोसांझ के साथ चौथी ...अधिक पढ़ें

मुंबई. अभिनेता कबीर वेदी भले ही 74 साल की उम्र पार कर गए हों लेकिन अभी भी उनका रोमांस जाग ही जाता है. अपनी लवलाइफ को लेकर सुर्खियों में बटोरने वाले दिग्गज अभिनेता कबीर वेदी हाल ही में अपनी पत्नी परवीन दोसांझ के साथ स्टारडस्ट अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करने पहुंचे थे. यहां कबीर का अलग ही रोमांटिक अवतार नजर आए.

अवॉर्ड शो के दौरान खुद से 29 साल छोटी पत्नी के साथ कबीर रोमांटिक अंदाज में नजर आए. कबीर कभी अपनी पत्नी को हग करते दिखे तो कभी रोमांस करते नजर आए. कबीर वेदी ने 7 साल पहले अपनी बेटी से भी छोटी उम्र की परवीन से शादी की थी. कबीर की यह चौथी शादी थी. अब 7 सालों से कबीर अपनी पत्नी परवीन दोसांझ के साथ रहते हैं.

बेटी से भी छोटी उम्र की महिला से की शादी
कबीर वेदी अपनी लवलाइफ को हमेशा से ही सुर्खियों में ही रहे हैं. कबीर वेदी ने 7 साल पहले 29 साल छोटी परवीन दोसांझ से शादी की थी. शादी के बाद कबीर खूब मीडिया की सुर्खियों में रहे थे. दोनों अक्सर अपनी उम्र को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. कबीर की पत्नी परवीन की उम्र उनकी बेटी से भी कम है. परवीन अभी 41 साल की हैं और कबीर 74 साल के हो चुके हैं. परवीन के साथ कबीर की यह चौथी शादी है.

कबीर कर चुके हैं चार शादियां
कबीर वेदी अपनी शादियों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. कबीर ने कुल चार शादियां की हैं. सबसे पहले कबीर ने साल 1969 में ओडिशी डांसर प्रतिमा से शादी की थी. इस शादी से कबीर को 1 बेटा और 1 बेटी भी हुए थे. बेटी पूजा वेदी की उम्र उनकी वर्तमान पत्नी परवीन से भी ज्यादा है. इसके बाद कबीर वेदी, परवीन बॉबी के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहे. कबीर ने दूसरी शादी ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से कर ली. कबीर की यह शादी भी ज्यादा लंबी नहीं चली और तलाक हो गया. इसके बाद कबीर ने साल 1990 में रेडियो प्रजेंटर निक्की से तीसरी शादी की. दोनों का यह रिश्ता 15 सालों बाद टूट गया. निक्की ने 7 साल पहले परवीन दोसांझ से शादी की थी.

Tags: Bollywood news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें