देश में कोरोना वायरस महामारी तेजी से पैर पसार रही है. इसका असर टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रही है. आज लोहड़ी (Lohri Celebration) का पवित्र त्यौहार है. महामारी ने भले ही बड़े स्तर पर त्यौहार के सेलिब्रेशन को रोक दिया हो, लेकिन इसने आम लोगों और बॉलीवुड के फेस्टिव सेलिब्रेशन की भावना को कम नहीं किया है. सुबह से ही तमाम बॉलीवुड सेलेब्स फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर पर इस त्यौहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं.
एक्ट्रेस काजोल (Kajol Lohri Celebration) ने भी लोहड़ी के पर्व को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट कर किया. इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई. काजोल ने घर पर अपने परिवार के साथ वाली तस्वीरों के जरिए लोहड़ी सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. काजोल ने इंस्टाग्राम (Kajol Instagram) पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”मां और बच्चे और खुशियां.. सभी को हैप्पी लोहड़ी.”
इसके अलावा, काजोल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक और तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में काजोल हाथ में थाली पकड़े हुए हैं, जोकि पॉपकॉर्न से भरी हुई है. जबकि उनके बगल में उनकी सासू मां यानी अजय देवगन की मां वीना देवगन खड़ी हैं. वीना के कंधे पर सिर रखकर अजय की बहन नीलम देवगन गांधी खड़ी हैं और फोटो के लिए पोज दे रही हैं.
सुतापा सिकदर हुईं कोरोना पॉजिटिव, दिवंगत इरफान की मामी को नहीं दे सकीं अंतिम विदाई
इन तस्वीरों में अजय देवगन (AJay Devgn Lohri Celebration) और उनकी बेटी न्यासा देवगन नहीं हैं. काजोल हमेशा अपने परिवार के साथ ही सारे त्यौहार मनाती हैं. महामारी के दौरान वह लगातार फेस्टिव सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती आ रही हैं. उन्होंने पिछले साल दुर्गा पूजा से लेकर क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस से शेयर की.
कोरोना वायरस महामारी के बीच काजोल लगातार काम भी कर रही हैं. काजोल ने पिछले साल अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘त्रिभंग’ (Kajol Tribhanga) से डिजिटल डेब्यू किया. इससे पहले, वह आखिरी बार साल 2020 में आई ‘तन्हाजी’ में पति अजय देवगन के साथ पर्दे पर दिखाई दी थीं. वह अगली बार रेवती की फिल्म ‘द लास्ट हुर्रे में दिखाई देंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajay Devgn, Kajol, Lohri
Anek Screening: आयुष्मान खुराना की 'अनेक ' देखने पहुंचे ये सितारे, अनुभव सिन्हा की फिल्म स्क्रीनिंग पर जमी महफिल
पुण्यतिथिः सोनिया गांधी ने जवाहर लाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि, तस्वीरों में देखिये 'स्मरण कार्यक्रम' की झलक
Las Vegas में Rashami Desai ने ढाया खूबसूरती का कहर, एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक से नहीं हट रही फैंस की नजर