होम /न्यूज /मनोरंजन /उसूलों की पक्की थीं काजोल की नानी, तनूजा कर रही थीं निर्देशक को परेशान, मां ने 1 मिनट में दिया जिंदगी का सबक

उसूलों की पक्की थीं काजोल की नानी, तनूजा कर रही थीं निर्देशक को परेशान, मां ने 1 मिनट में दिया जिंदगी का सबक

शोभना समर्थ काम को लेकर काफी गंभीर थीं. (pc: twitter/bollywood direct)

शोभना समर्थ काम को लेकर काफी गंभीर थीं. (pc: twitter/bollywood direct)

Shobhna Samarth, Tanuja and Kajol : बीते दौर की अभिनेत्री शोभना समर्थ ने कभी भी अपने बच्चों पर स्टारडम का प्रभाव नहीं प ...अधिक पढ़ें

मुंबई. फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों के बच्चों को बचपन से ही अलग माहौल देखने को मिलता है. ​माता पिता के बॉलीवुड से जुड़े होने के कारण वे इस दुनिया से छोटी उम्र से ही परिचित हो जाते हैं. इस कारण स्टार किड्स में कई बार एटीट्यूड भी आ जाता है. ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस तनूजा (Tanuja) के साथ भी हुआ था. लेकिन उनकी मां शोभना समर्थ (Sobhna Samarth) उसूलों की काफी पक्की थीं और उन्होंने एक बार बेटी की अक्ल ठिकाने लगा दी थी. आइए, एक किस्सा बताते हैं…

शोभना समर्थ बेहतरीन अभिनेत्री थीं और उन्होंने अपने दम पर सिनेमा जगत में अलग मुकाम बनाया था. ऐसे में बचपन से ही तनूजा ने भी फिल्मी दुनिया को करीब से देखा था. चूंकि वे फिल्मी परिवार से थीं इसलिए जब उन्होंने अपनी फिल्मी पारी शुरू की तो वे थोड़ी लापरवाह थीं.

शोभना को पसंद थी संजीदगी
तनूजा ने फिल्म ‘हमारी बेटी’ से बाल कलाकार के रूप में कॅरियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म 1950 में रिलीज हुई थी. शोभना हमेशा यही चाहती थीं कि तनूजा फिल्मी दुनिया के तौर तरीकों को सीखें और फिर अपनी जगह बनाएं. वे हमेशा एक्टर के तौर अपना काम शत प्रतिशत करने पर जोर देती थीं. इससे उलट तनूजा को लगता था कि वे आसानी से फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बना लेंगी. बता दें कि तनूजा की बहन नूतन भी फिल्मों की स्थापित अभिनेत्री थीं.

Tanuja, tanuja first movie, tanuja age, tanuja daughter, tanuja husband, tanuja movie as child artist, who is shobhna samarth, kajol nani, kajol family, kajol father, tanuja movie set incident, kedar sharma slapped tanuja

(pc: twitter/movies n memories)

मां ने दी बड़ी नसीहत
तनूजा ने वे अक्सर सेट पर अपने हिसाब से काम किया करती थीं. बताया जाता है कि एक बार तनूजा निर्देशक केदार शर्मा की फिल्म में काम कर रही थीं.​ फिल्म में एक सीन के दौरान तनूजा को रोना था लेकिन वे बार बार सीन के दौरान हंस रही थीं. बार बार समझाने के बावजूद तनूजा समझ नहीं रहीं थीं. इसके बाद उन्होंने कहा कि उनका रोने का मूड नहीं है. बस, यह सुनकर केदार शर्मा को गुस्सा आ गया और उन्होंने तनूजा को थप्पड़ जड़ दिया. तनूजा इस बात से बहुत आहत हुईं और मां शोभना के पास शिकायत करने पहुंच गईं. जब मां को पूरा मामला पता चला तो उन्होंने भी तनूजा को एक चांटा मारा. उन्होंने तनूजा को एक्टिंग को संजीदगी से लेने की सलाह दी.

वो कत्ल जिससे हिल गया था बॉलीवुड, प्यार ही बन गया दर्द, एक्ट्रेस ने प्रेमी की दहलीज पर तोड़ा दम

तनूजा के लिए यह घटना बहुत बड़ा सबक साबित हुआ और उन्होंने पूरी मेहनत के साथ काम करना शुरू किया. इसके बाद तनूजा ने फिल्म दुनिया में अलग पहचान बनाई. बता दें कि तनूजा का जन्म 23 सितम्बर 1943 को हुआ था. उनके पिता का नाम कुमारसेन समर्थ था. तनूजा ने शोमू मुखर्जी से शादी की थी और उनकी दो बेटियां हैं काजोल और तनिषा.

Tags: Entertainment Special, Kajol

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें