मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल (Kajol) अपने एक्टिंग टैलेंट के साथ-साथ बबली इमेज के लिए भी जानी जाती हैं. काजोल जहां पर हों, वहां मस्ती-मजाक ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. वहीं हाल ही में काजोल की मस्ती का एक नमूना देखने को मिला. काजोल से पूछा गया कि अगर अजय देवगन (Ajay Devgn) नहीं होते तो क्या वो शाहरुख खान से शादी करतीं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि सबके होश उड़ गए. हालांकि ऐसा जवाब काजोल की मस्ती भर थी. काजोल अपनी इंस्टाग्राम (Instagram) स्टोरी में सवालों का जवाब दे रही थीं.
काजोल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में फैंस को कुछ भी पूछने की खुली छूट दी. काजोल ने सभी के सवालों के जवाब भी दिए. वहीं इन्हीं में से एक सवाल कुछ ऐसा था कि 'अगर अजय देवगन नहीं होते तो क्या आप शाहरुख खान से शादी करती?' इस सवाल के साथ काजोल के इस फॉलोवर ने ये भी याद दिला दिया था कि 'आपने कहा है कि आप सभी सवालों का जवाब देंगी'. इस पर काजोल ने भी दिलचस्प दिया. काजोल ने लिखा- 'क्या लड़के को प्रपोज नहीं करना चाहिए?'

काजोल ने दिया ऐसा जवाब
इस सेशन में काजोल ने ऐसे ही कई सवालों के जवाब दिए. एक फैन ने काजोल से पूछा 'शाहरुख खान के साथ अब कब काम करेंगी?' इस पर काजोल ने कहा- 'शाहरुख से पूछो'. बता दें कि काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे शानदार जोड़ियों में से एक है. ये दोनों अच्छे कोस्टार के साथ-साथ बेहतरीन दोस्त भी हैं. इन दोनों को लोग साथ में एक बार फिर देखना चाहते हैं.

तानाजी में दिखेंगी काजोल
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल, अजय देवगन के साथ आने वाली फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो तानाजी मालुसरे की पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी. 'तानाजी' के अलावा काजोल, त्रिभंगा शीर्षक से बन रही नेटफ्लिक्स ओरिजिनल में दिखाई देंगी. खास बात ये भी है कि इस फिल्म का अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
मजाक उड़ाने वाले लोगों पर पहली बार बोले अर्जुन कपूर, गुस्से में कही ये बातब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajay Devgn, Bollywood, Entertainment, Kajol Devgan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : November 27, 2019, 17:51 IST