दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड पर शनिवार सुबह से रात लाखों की संख्या में लोग जुटे रहे.
मुंबई- कोरोना (Corona) महामारी को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. वहीं, दिल्ली सहित देश भर से प्रवासी मजदूरों का अपने घर की ओर पलायन जारी है. इस बीच शनिवार को दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल पर जो नजारा दिखा वो चौकाने वाला था. बड़ी संख्या में दिल्ली से मजदूर और अन्य लोग पलायन करके वापस अपने घर की तरफ का रुख कर रहे हैं. कुछ बस के सफर के साथ तो कुछ अपने छोटे-छोटे बच्चों को कंधे और गोद में बैठकर पैदल ही आगे बढ़ रहे हैं. इन तस्वीरोंऔर वीडियो के वायरल होने के बाद अब बॉलीवुड से भी इनपर रिएक्शन भी आने लगे हैं.
हर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan)और एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कमाल आर खान ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में बस अड्डे पर भारी संख्या में भीड़ मौजूद है. वीडियो को शेयर करते हुए केआरके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं सिर्फ ऐसे ही मोदी जी की आलोचना कर रहा था, तो फिर ये देखिए.
If you think that i was just criticising Modi Ji for nothing, then watch it. These so many people have to go to their homes, who are not having place in Delhi to live. This is the situation today! And still more have to come out to catch buses. You can’t live them all on roads. pic.twitter.com/HuxVvnfodq
— KRK (@kamaalrkhan) March 28, 2020
Everything is under control...no need to worry!!!#anandviharISBT pic.twitter.com/3N2vMPNy0j
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) March 28, 2020
.
Tags: Bollywood, Delhi, Kamaal R Khan, Lockdown, Mohammed Zeeshan Ayyub, Social media
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल
2 सीक्वल और 1 रीमेक, क्या अक्षय से फ्लॉप एक्टर का टैग हटाएंगी ये 5 फिल्में? 'पठान' से भी अधिक एक्शन फिल्म का बजट